WhatsApp के लिए ये है सही ट्रिक। (सौ. Pixabay)
WhatsApp Privacy Chat Backup Security: डिजिटल दुनिया के तेजी से बढ़ते दायरे में जहां टेक्नोलॉजी ने जीवन को आसान बनाया है, वहीं हमारी प्राइवेसी और डेटा पर खतरे भी बढ़े हैं। खासकर WhatsApp पर जहां हम रोज़ाना चैटिंग, फोटो-वीडियो शेयरिंग और पेमेंट तक करते हैं अगर सुरक्षा ढीली पड़ जाए तो साइबर फ्रॉड और प्राइवेसी लीक का जोखिम बढ़ जाता है। अच्छी खबर यह है कि मात्र कुछ स्टेप्स फॉलो करके आप 60 सेकंड के अंदर अपना WhatsApp इतना मजबूत कर सकते हैं कि आपका डेटा सुरक्षित रहे।
WhatsApp को सुरक्षित बनाने के लिए Two-step verification सबसे प्रभावी फीचर है। इसे ऑन करने के लिए Settings ~ Account ~ Two-step verification में जाएं और एक 6 अंकों का PIN सेट करें। ऐसा करने पर किसी भी समय आपका नंबर किसी दूसरे डिवाइस पर लॉगिन करने की कोशिश करेगा तो वह PIN माँगेगा। बिना PIN के आपका अकाउंट एक्सेस नहीं होगा, जिससे अकाउंट हाईजैकिंग का जोखिम काफी कम हो जाता है।
WhatsApp की चैट्स अक्सर Google Drive या iCloud पर बैकअप होती हैं। इन्हें सुरक्षित रखने के लिए Settings ~ Chats ~ Chat Backup ~ End-to-end encrypted backup को एक्टिवेट करें। यह बैकअप पासवर्ड या एन्क्रिप्शन से लॉक हो जाएगा, जिससे कोई भी आपकी सेव्ड चैट्स तक आसानी से नहीं पहुँच पाएगा। यह तरीका बैकअप पर होने वाले संभावित डेटा लीक्स को रोकता है।
अपने WhatsApp की स्क्रीन और चैट्स पर फिंगरप्रिंट या फेस लॉक लगाना आवश्यक है। Settings ~ Privacy ~ Fingerprint lock / Face ID में जाकर इसे ऑन करें। इससे केवल आपकी बायोमेट्रिक पहचान से ही WhatsApp खुलेगा और कोई भी अनधिकृत व्यक्ति आपकी चैट्स नहीं देख पाएगा।
स्कैमर्स अक्सर प्रोफाइल फोटो, Last Seen या About से व्यक्तिगत जानकारी जुटा लेते हैं। इससे बचने के लिए Settings ~ Privacy ~ Profile Photo / Last Seen / About में जाकर इन्हें My Contacts पर सीमित कर दें। इस तरह आपकी संवेदनशील जानकारी अजनबियों से छिपी रहेगी।
ये भी पढ़े: घर के अंदर मोबाइल नेटवर्क पड़ जाते है कमजोर? इस एक तरीके से सिग्नल होगे ठीक
किसी भी अनजान लिंक या फॉरवर्ड मैसेज पर तुरंत भरोसा न करें। दिखने में सही लिंक भी फेक हो सकता है और क्लिक करते ही आपकी जानकारी खतरे में पड़ सकती है। WhatsApp का Suspicious Link Detection फीचर संदिग्ध लिंक पर चेतावनी देता है हर लिंक खोलने से पहले स्रोत की विश्वसनीयता जरूर जाँचें।