
Tim Cook Apple से लेने वाले है विदाई। (सौ. X)
नवभारत टेक डेस्क: Apple Inc के सीईओ टिम कुक के रिटायरमेंट को लेकर खबरें इन दिनों सुर्खियों में हैं। 2011 में स्टीव जॉब्स के बाद कंपनी की बागडोर संभालने वाले टिम कुक ने एपल को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। 1998 में कंपनी जॉइन करने के बाद से उन्होंने तकनीकी दुनिया को पहला आईफोन (2007) दिया और अब तक कंपनी के कई प्रमुख प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं।
टिम कुक की लीडरशिप में Apple एक मल्टी-ट्रिलियन डॉलर कंपनी बन चुकी है। उन्होंने अमेरिका और पश्चिमी देशों के बाहर भी एपल के मार्केट का विस्तार किया। 2024 में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, एपल अब भविष्य के नेतृत्व की ओर ध्यान केंद्रित कर रही है और टिम कुक के उत्तराधिकारी की तलाश तेज हो चुकी है।
हाल ही में Wired को दिए इंटरव्यू में टिम कुक ने अपने रिटायरमेंट और एपल से विदाई को लेकर उठ रहे सवालों का जवाब दिया। उन्होंने कहा,
“जिस दिन मेरी अंतरात्मा यह कहेगी कि यही सही समय है, मैं एपल को छोड़ दूंगा। तब तक मैं कंपनी में अपनी जिम्मेदारी निभाता रहूंगा। एपल में काम करना मेरे लिए लाइफटाइम प्रिवलेज है।”
टिम कुक ने यह भी स्पष्ट किया कि जब तक उनकी जगह लेने के लिए उपयुक्त कैंडिडेट नहीं मिल जाता, वह इस पद पर बने रहेंगे।
Compaq, Intelligent Electronics और IBM जैसी कंपनियों में काम कर चुके टिम कुक ने एपल को नई पहचान दी। उनके रहते, कंपनी ने न केवल तकनीकी इनोवेशन किए बल्कि वैश्विक बाजार में अपना दबदबा भी कायम रखा।
क्या है Apple केपनी?
Apple Inc. एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय निगम और प्रौद्योगिकी कंपनी है जिसका मुख्यालय सिलिकॉन वैली के क्यूपर्टिनो, कैलिफ़ोर्निया में है। यह अपने उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स, सॉफ़्टवेयर और सेवाओं के लिए सबसे ज़्यादा जानी जाती है। स्टीव जॉब्स, स्टीव वोज़नियाक और रोनाल्ड वेन द्वारा 1976 में Apple कंप्यूटर कंपनी के रूप में स्थापित, इस कंपनी को अगले वर्ष जॉब्स और वोज़नियाक द्वारा Apple कंप्यूटर, Inc. के रूप में शामिल किया गया। 2007 में इसका नाम बदलकर Apple Inc. कर दिया गया क्योंकि कंपनी ने अपना ध्यान कंप्यूटर से उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स तक बढ़ाया था। Apple राजस्व के हिसाब से सबसे बड़ी प्रौद्योगिकी कंपनी है, जिसका वित्त वर्ष 2024 में US$391.04 बिलियन है।
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें






