2030 तक कौन सी चीजे गायब हो जाएंगी। (सौ. AI)
Things that will disappear in 2030: टेक्नोलॉजी की रफ्तार इतनी तेज हो चुकी है कि जो चीजें आज हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा हैं, वे कुछ ही सालों में इतिहास बन सकती हैं। जैसे कभी कैसेट टेप, फ्लॉपी डिस्क और पेजर ने जगह बनाई थी, वैसे ही अब नई तकनीकें पुरानी चीजों को पीछे छोड़ती जा रही हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि 2030 तक कई आम उपयोग की तकनीकें पूरी तरह गायब हो जाएंगी, जिनमें SIM कार्ड, पासवर्ड, फिजिकल कार्ड, USB केबल और रिमोट कंट्रोल शामिल हैं।
डिजिटल दुनिया में पासवर्ड का चलन अब धीरे-धीरे पुराना होता जा रहा है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी, फेस आईडी और फिंगरप्रिंट स्कैनर जैसी तकनीकों ने लॉगिन प्रक्रिया को न सिर्फ आसान बल्कि अधिक सुरक्षित बना दिया है। टेक विशेषज्ञों के अनुसार, “2030 तक हो सकता है कि केवल आपका चेहरा और अंगूठा ही आपका पासवर्ड बन जाए।” इससे पासवर्ड याद रखना, बार-बार बदलना या हैकिंग के खतरे जैसी परेशानियां अतीत की बात हो जाएंगी।
डिजिटल पेमेंट सिस्टम ने हमारे वॉलेट की जरूरत लगभग खत्म कर दी है। अब UPI, डिजिटल वॉलेट और NFC पेमेंट की मदद से बिना किसी कार्ड के ट्रांजेक्शन करना संभव है। विशेषज्ञों का अनुमान है कि अगले कुछ वर्षों में फिजिकल डेबिट और क्रेडिट कार्ड पूरी तरह से गायब हो सकते हैं। भविष्य में आप सिर्फ अपने स्मार्टफोन या वॉच से पेमेंट करेंगे, और कार्ड की जगह ऐप्स और QR कोड ले लेंगे।
टीवी और एसी को कंट्रोल करने के लिए अब रिमोट की नहीं, बल्कि मोबाइल ऐप और वॉयस कमांड की जरूरत पड़ती है। स्मार्ट टीवी, गूगल टीवी और अमेज़न फायर जैसे ऐप्स ने इस अनुभव को और सुविधाजनक बना दिया है। अब चैनल बदलने या वॉल्यूम एडजस्ट करने के लिए रिमोट खोजने की जरूरत नहीं पड़ती। 2030 तक रिमोट कंट्रोल पूरी तरह अप्रासंगिक हो सकता है, क्योंकि सब कुछ वॉयस या मोबाइल से मैनेज होगा।
ये भी पढ़े: जनवरी-फरवरी 2026 तक भारत में लॉन्च होगी एलन मस्क की Starlink Internet सर्विस, जानें कीमत के साथ सब
वायरलेस चार्जिंग तकनीक तेजी से मुख्यधारा में आ रही है। अब केवल स्मार्टफोन ही नहीं, बल्कि लैपटॉप और ईयरबड्स भी बिना तार के चार्ज हो रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple जल्द ही पोर्ट-लेस iPhone लॉन्च कर सकता है, जिससे चार्जिंग केबल की जरूरत पूरी तरह समाप्त हो जाएगी। आने वाले समय में चार्जिंग पैड्स और वायरलेस डॉकिंग स्टेशन ही नया सामान्य बन जाएंगे।
2030 तक दुनिया पूरी तरह वायरलेस, कार्डलेस और पासवर्ड-फ्री हो जाएगी। टेक्नोलॉजी के इस नए युग में इंसानी जीवन और भी सहज, तेज और सुरक्षित बनने जा रहा है।