MapmyIndia Mappls (Source. Mappls)
Public Transport Navigation MapmyIndia Mappls: भारत की अग्रणी डिजिटल मैपिंग, नेविगेशन और लोकेशन-इंटेलिजेंस कंपनी MapmyIndia Mappls ने अपने प्रमुख Mappls App की क्षमताओं को और मजबूत करते हुए इसमें मल्टीमोडल पब्लिक ट्रांसपोर्ट रूटिंग फीचर जोड़ दिया है। इस नए अपडेट के बाद यूजर्स अब ऐप के भीतर ही मेट्रो, रेल और बस रूट्स की जानकारी सीधे हासिल कर सकेंगे।
इस अपडेट के साथ MapmyIndia Mappls ने खुद को एक कंप्लीट मल्टीमोडल मोबिलिटी प्लेटफॉर्म के रूप में और मजबूत किया है, जहां प्राइवेट और पब्लिक ट्रांसपोर्ट दोनों की नेविगेशन सुविधाएं एक ही, पूरी तरह स्वदेशी ऐप में उपलब्ध हैं। 40 मिलियन से ज्यादा यूजर्स को सेवा देने वाला Mappls App अब यात्रियों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट रूट्स, स्टेशन, स्टॉप्स और इंटरचेंज पॉइंट्स दिखाता है, जिससे सफर की बेहतर, किफायती और टिकाऊ योजना बनाना आसान हो जाता है।
फिलहाल यह फीचर दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, चंडीगढ़, पुणे, कोलकाता, अहमदाबाद, नागपुर, इंदौर, पटना, लखनऊ, कानपुर, आगरा, जयपुर, कोच्चि और भोपाल जैसे प्रमुख शहरों में लाइव है। यह सुविधा अभी iOS और वेब प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है, जबकि Android यूजर्स के लिए इसे जल्द रोलआउट किया जाएगा।
लॉन्च पर प्रतिक्रिया देते हुए कंपनी के को-फाउंडर, चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर राकेश वर्मा ने कहा, “यह नई सुविधा सीधे तौर पर यूजर्स की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है।”
उन्होंने बताया कि कंपनी का लक्ष्य Mappls App को रोजमर्रा के यात्रियों के लिए ज्यादा समावेशी और सुलभ बनाना है, साथ ही पब्लिक ट्रांसपोर्ट कवरेज को लगातार बढ़ाकर लाखों भारतीयों के लिए मास ट्रांजिट को आसान बनाना है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि भारत में बना, भारत के लिए बना यह स्वदेशी प्लेटफॉर्म सस्टेनेबल अर्बन मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।
पब्लिक ट्रांसपोर्ट रूटिंग फीचर, Mappls के पहले से मौजूद टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, रियल-टाइम ट्रैफिक अपडेट्स, सेफ्टी अलर्ट्स और इंटेलिजेंट रूट प्लानिंग जैसे फीचर्स को और प्रभावी बनाता है। कंपनी का मानना है कि इससे लोग बस, मेट्रो और रेल नेटवर्क का ज्यादा इस्तेमाल करेंगे, जिससे ट्रैफिक जाम कम होगा, प्रदूषण घटेगा और शहरों का पर्यावरण बेहतर बनेगा।
ये भी पढ़े: आपत्तिजनक कंटेंट पर सरकार सख्त: सोशल मीडिया को चेतावनी, कार्रवाई नहीं की तो बढ़ेगी मुश्किल
MapmyIndia Mappls की मैपिंग और लोकेशन टेक्नोलॉजी पूरी तरह भारत में विकसित की गई हैं और ये संवेदनशील इंफ्रास्ट्रक्चर व राष्ट्रीय सीमाओं को लेकर सरकारी दिशानिर्देशों का पालन करती हैं। इसी वजह से कंपनी के सरकारी संस्थाओं से मजबूत संबंध बने हैं और आज पब्लिक सेक्टर से कंपनी की करीब 20 प्रतिशत आय आती है।
नए साल में सस्टेनेबिलिटी पर बढ़ते फोकस के बीच MapmyIndia Mappls नागरिकों से अपील कर रही है कि वे Mappls App के जरिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट विकल्पों का इस्तेमाल कर अपनी रोजमर्रा की यात्रा की योजना बनाएं। कंपनी आने वाले समय में ट्रांसपोर्ट अथॉरिटीज और पार्टनर्स के साथ मिलकर कवरेज और डेटा को और बेहतर करेगी।