फोन चोरी होने पर अपने आप हो जाएगा बंद। (सौ. Freepik)
नवभारत टेक डेस्क: आज के दौर में स्मार्टफोन चोरी की घटनाएं आम हो गई हैं। हालांकि, इसे पूरी तरह रोक पाना अब भी संभव नहीं है। लेकिन Android ऑपरेटिंग सिस्टम में कुछ ऐसे फीचर्स दिए गए हैं, जो आपके स्मार्टफोन और उसमें मौजूद डेटा को सुरक्षित रखने में मदद करते हैं। गूगल ने हाल ही में थेफ्ट प्रोटेक्शन सर्विस लॉन्च की है, जो स्मार्टफोन सिक्योरिटी को पहले से बेहतर बनाती है। आइए जानते हैं इस सर्विस के फीचर्स और इसे इनेबल करने का तरीका।
गूगल थेफ्ट प्रोटेक्शन Android 10 और इसके बाद के वर्जन वाले स्मार्टफोन्स पर उपलब्ध एक इन-बिल्ट सिक्यॉरिटी फीचर है। इसका उद्देश्य स्मार्टफोन के चोरी होने या गुम हो जाने की स्थिति में यूजर के डेटा को सुरक्षित रखना है।
इस सर्विस में कई लेयर सिक्यॉरिटी मिलती है:
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें