
Tecno आपना खास फोन लाकर सीधे तौर पर Samsung को टक्कर दे रहा है। (सौ. Tecno)
नवभारत टेक डेस्क: फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की मांग दिनोंदिन बढ़ रही है। बजट सेगमेंट में भी लोग ऐसे डिवाइस की तलाश में हैं जो कम कीमत पर अधिक फीचर्स प्रदान करें। इसी को ध्यान में रखते हुए Tecno Mobiles ने अपने दो किफायती फोल्डेबल स्मार्टफोन, Phantom V Fold 2 और Phantom V Flip 2, बाजार में उतारे हैं। इनकी कीमत 35,000 रुपये से कम रखी गई है, जो इसे आकर्षक विकल्प बनाती है।
फोन की कीमत को देखा जाएतो Phantom V Flip 2 की शुरुआती कीमत 34,999 रुपये है। इसके साथ ही Phantom V Fold 2 को आप 79,999 रुपये में ले सकते है। इसके साथ ही बता दें कि ये डिवाइस 13 दिसंबर 2024 से Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। लॉन्च ऑफर के तहत कीमत बाद में 40,000 और 80,000 तक बढ़ भी सकती है।
फोल्डेबल सेगमेंट में अभी तक Samsung Galaxy Z Fold 5G का दबदबा है। सैमसंग के इस फोन में 8-इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले, 16GB रैम, और 512GB स्टोरेज के साथ 200MP का प्राइमरी कैमरा है। हालांकि, Tecno Phantom V Fold 2 अपने दमदार स्पेसिफिकेशन्स और किफायती कीमत के साथ सैमसंग को चुनौती देने के लिए तैयार है।
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें






