VR Camera | AI Image
प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद स्थित भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान यानी IIIT आगामी महाकुंभ मेले के लिए कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहा है, जिसमें से एक प्रोजेक्ट लोगों को कुंभ मेले का आभासी भ्रमण करने की है। इस प्रेजेक्ट के तहत, संस्थान लोगों को वर्चुअल रियलिटी (VR) और ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) के माध्यम से मेले का घर बैठे अनुभव प्रदान करने की तैयारी कर रहा है।
संस्थान के निदेशक, प्रोफेसर मुकुल शरद सुतावने ने जानकारी दी कि IIIT इलाहाबाद एक खास “ऑगमेंटेड रियलिटी सॉफ्टवेयर” डेवलप कर रहा है, जो कुंभ मेले के वास्तविक अनुभव को डिजिटल रूप में उपलब्ध कराएगा। इस सॉफ्टवेयर का उपयोग करते हुए लोग माइक्रोसॉफ्ट होलोलेंस जैसे VR कैमरों का उपयोग कर घर से ही कुंभ मेला का दौरा कर सकेंगे। यह तकनीक यूजर्स को मेले में मौजूद होने का अनुभव देगी और वे यह देख सकेंगे कि टेंट कहां लगाए गए हैं, स्नान व्यवस्था कैसी है, और रास्तों की जानकारी भी उन्हें आभासी तरीके से मिल सकेगी।
प्रोफेसर सुतावने ने कहा कि यह प्रोजेक्ट कुंभ मेले के डिजिटल और तकनीकी पहलुओं को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। मेले में लगने वाले AI कैमरों और अन्य आईटी टूल्स की जांच और सत्यापन का कार्य भी IIIT इलाहाबाद द्वारा किया जा रहा है। इन कैमरों का मुख्य उद्देश्य मेले की सुरक्षा और व्यवस्था की निगरानी करना है, ताकि श्रद्धालुओं को बेहतर अनुभव प्राप्त हो सके। इसके अलावा, यात्रियों के लिए विकसित किए जा रहे विशेष ऐप्स की भी जिम्मेदारी IIIT को सौंपी गई है, जिससे मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को एक बेहतर और सुरक्षित डिजिटल सेवा उपलब्ध हो सके।
ये भी पढ़ें – पुराने iPhone और iPad पर अब नहीं चलेगा Netflix, यहां देखें कहीं आपका डिवाइस तो इस लिस्ट में नहीं
संस्थान के आगामी 19वें दीक्षांत समारोह की जानकारी देते हुए प्रो. सुतावने ने कहा कि 5 अक्टूबर को आयोजित होने वाले इस समारोह के मुख्य अतिथि टेक महिंद्रा के पूर्व सीईओ किरण देशपांडे होंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी फोरम (NETF) के अध्यक्ष, राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड (NBA) के अध्यक्ष, और राष्ट्रीय शैक्षणिक संस्थान (NAC) के निदेशक प्रोफेसर अनिल सहस्त्रबुद्धे को आमंत्रित किया गया है।
बता दें कि दीक्षांत समारोह में इस वर्ष कुल 673 छात्रों को उपाधियां प्रदान की जाएंगी, जिसमें 432 स्नातक, 195 स्नातकोत्तर और 30 शोधकर्ता शामिल होंगे। 22 मेधावी छात्रों को मेडल से सम्मानित किया जाएगा। संस्थान के छात्र इंदर सोनू को चेयरमैन स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें – WhatsApp Iamgine से अब होगा कमाल, बस आपको करना होगा ये आसान काम