WhatsApp (सौ. Freepik)
नवभारत डेस्क : व्हाट्सऐप अपने यूजर्स का एक्सपीरियंस बेहतर बनाने के लिए हमेशा नए अपडेट पर काम करते रहता है और यूजर्स तक नए अपडेट को समय-समय पर पहुंचाता रहता है। वैसे तो व्हाट्सऐप पर एक से बढ़कर एक फीचर्स है, जो व्हाट्सऐप यूजर्स के कामों को आसान बनाने का काम करता है। हाल ही में व्हाट्सऐप ने अपने स्टेबल यूजर्स के लिए Iamgine Anytghing नाम का एक AI फीचर को रोलआउट किया है। इस फीचर के जरिए व्हाट्सऐप यूजर्स अपने दिमाग में चल रहे चीजों के बारे में एक छोटा सा प्रॉम्प्ट देकर इसे इमेजिम करवा सकते हैं।
आपको बता दें कि इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले अपने व्हाट्सऐप को ओपन कर लेना है। फिर किसी भी एक चैट को ओपन करना है। उसके बाद जहां से आप किसी को मीडिया फाइल्स भेजते हैं उसी वाले ऑप्शन पर टैप कर देना है। जैसे ही आप टैप करेंगे वहां पर बहुत सारे ऑप्शन दिखाइ देंगे पर आपको सबसे लास्ट में एक नया Iamgine नाम का आइकन बना दिखेगा। बस इस पर टैप कर देना है। आपके टैप करते ही व्हाट्सऐप का यह Iamgine फीचर काम करने लगेगा। बस अब आपको आपके मन में चल रहे चीजों के बारे में एक छोटा सा प्रॉम्प्ट देना है, जैसे ही आप अपने प्रॉम्प्ट देंगे आपके सामने दिए गए प्रॉम्प्ट का एक इमेज बनाकर रख देगा। व्हाट्सऐप का यह नया इमेजिन फीचर किसी चीज को इस तरीके से इमेजिन करता है कि आप देख कर यकीन ही नहीं कर सकते की इसे किसी एआई द्वारा बनाया गया है।
अगर आपको आपके व्हाट्सऐप में Iamgine फीचर नहीं दिखता है, तो आप अपने व्हाट्सऐप को गूगल प्लेस्टोर से ऐप को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट कर लें। फिर उसके बाद अपने व्हाट्सऐप को ओपन करें। आपको व्हाट्सऐप का यह नया मजेदार फीचर इस्तेमाल करने को निल जाएगा। अगर व्हाट्सऐप को गूगल प्लेस्टोर से लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करने के बाद भी यह फीचर नहीं मिलता है, तो थोड़े दिन का इंतजार कर लीजिए। क्योंकि, व्हाट्सऐप किसी भी नए अपडेट को अलग-अलग फेज में रोलआउट करता है। आपको बता दें कि व्हाट्सऐप का कोई भी अपडेट सबसे पहले बीटा यूजर्स को मिलता है फिर बाद में धीरे-धीरे करके सारे स्टेबल यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाता है। ऐसे में व्हाट्सऐप का यह Iamgine Anything फीचर स्टेबल यूजर्स को मिलना शुरू हो गया है।
ये भी पढ़ें – Google Photos में आया AI, इस तरह से खास वीडियो होगी एडिट