Sharp ने दिवाली से पहले नई चीजों को लॉनेच किया है। (सौ. Sharp)
नवभारत डिजिटल डेस्क. भारतीय मार्केट के अंदर Sharp ने कई प्रॉडक्ट्स को लॉन्च किया है। कंपनी ने एयर प्यूरीफायर, वाशिंग मशीन और रेफ्रिजरेटर को लॉन्च कर दिया है और दिवाली से पहले इन प्रॉडक्ट्स को बाजार में उतारने का मकसद यही है कि सेल को बढ़ाया जाए। साथ ही कीमतों में भी काफी कमी रखी गई है, ताकि आराम से सभी लोग इसे खरीद सकें। इस सीरीज में PureFit FX-S120, PureFit FP-S42M-L और PureFit FP-S40M-T/W जैसे 3 मॉडल को शामिल किया गया है।
कंपनी के मुताबिक इसकी खासियत के बारे में बताएं तो इन एयर प्यूरीफायर रेंज में Coanda Airflow तकनीक को शामिल किया गया है। इसके अलावा इसमें 3 फिल्टर सिस्टम भी दिया गया है। FX-S120 मॉडल के अंदर एक इलेक्ट्रोस्टैटिक HEPA फिल्टर भी दिया जा रहा है, जो 0.02 माइक्रोन जितने छोटे कणों को भी 99% तक कवर करता है। वहीं इसके एक्टिव कार्बन फिल्टर के साथ अब घर में फैलने वाली बदबू को भी कम कर पाएंगे।
दूसरी तरफ, FX-S120 और FP-S42M-L दोनों ही मॉडल में AIoT दिया जा रहा है, जो मोबाइल से ही कनेक्ट हो जाता है। यह स्मार्ट सेंसर के साथ है जो एयर क्वालिटी, ह्यूमिडिटी, लाइट और टेंप्रेचर को मॉनिटर कर सकता है। साथ ही इनमें से ऑप्शंस भी आपको दिए जाते हैं।
ये भी पढ़े: Google के हाथ लगी हार, 21 हजार का झेलना पड़ा जुर्माना
SHARP के इन प्रॉडक्ट्स की कीमत पर नजर डालें तो PureFit FP-S40M-T/W मॉडल की कीमत 19,990 रुपये है। इसके अलावा PureFit FP-S42M-L वेरिएंट की कीमत 24,990 रुपये है। इसी के साथ FX-S120 वेरिएंट की कीमत 51,999 रुपये है।
SHARP की सेमी ऑटोमेटिक वाशिंग मशीन की सीरीज को भी मार्केट में लॉन्च किया गया है। इस सीरीज में कंपनी ने PureWave, PureWave Plus और PureWave Ultra जैसे तीन मॉडल को शामिल किया है। इस वाशिंग मशीन में कंपनी ने 7 Shield तकनीक को भी डाला है, जो ड्युरेबिलिटी को बढ़ाती है। इसी के साथ मशीन के अंदर कुछ ऐसी बेहतरीन तकनीक है जो कपड़ों की बेहतरीन सफाई के लिए जरूरी है। इसी के अलावा मशीन में कंपनी ने हाइड्रोब्लास्ट तकनीक को भी डाला है, जो कपड़ों के दाग-धब्बे हटा देता है।
ये भी पढ़े: Google Chrome के इन टॉप सीक्रेट को नहीं जानते होंगे आप, कमाल के हैं फीचर्स
कंपनी की वाशिंग मशीन की कीमतों पर नजर डालें तो यह 9,500 रुपये की शुरूआती कीमत से बाजार में मौजूद है। इसके अलावा SHARP ने सिंगल डोर और डबल डोर रेफ्रिजरेटर को भी लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 14,990 रुपये से शुरू होती है। इस फ्रिज का डिजाइन काफी यूनिक बनाया गया है, जो यूजर्स को पसंद आएगा।