Notes से कर रहे है लोग चिटिंग। (सौ. Freepik)
iPhone Notes Hidden Chatting Trick: क्या आप जानते हैं कि कुछ ऐप्स ऐसे भी हैं जो चैटिंग के लिए नहीं बने हैं, बल्कि लोग अब सीक्रेट बातचीत के लिए उनका इस्तेमाल कर रहे हैं? जी हाँ, iPhone का नोट्स ऐप, जिसका इस्तेमाल आमतौर पर नोट्स और टू-डू लिस्ट बनाने के लिए किया जाता है, अब एक नया सीक्रेट चैटिंग प्लेटफ़ॉर्म बनता जा रहा है।
कई मामलों में देखा गया है कि अपने पार्टनर को धोखा देने वाले लोग WhatsApp जैसे ऐप्स की बजाय नोट्स ऐप के शेयर्ड नोट्स फ़ीचर का इस्तेमाल कर रहे हैं ताकि किसी को शक न हो और बातचीत चलती रहे।
iPhone में Notes ऐप का मुख्य काम निजी नोट्स को सेव करना होता है। लेकिन ‘शेयर्ड नोट्स’ नाम के फ़ीचर की मदद से दो या दो से ज़्यादा लोग एक ही नोट को रियल टाइम में एडिट कर सकते हैं। यह फ़ीचर अब लोगों के लिए एक सीक्रेट चैटिंग टूल बन गया है।
WhatsApp, Telegram जैसे ऐप्स पर चैटिंग तो आसानी से पकड़ी जा सकती है, लेकिन Notes ऐप की इस ट्रिक का पता लगाना मुश्किल है, क्योंकि ये बातचीत किसी भी मैसेजिंग ऐप में दिखाई नहीं देती।
इस ट्रिक की सबसे अच्छी बात यह है कि किसी बाहरी व्यक्ति को यह पता नहीं चल सकता कि बातचीत हो रही है, क्योंकि बातचीत नोट्स के अंदर ही सीमित रहती है।
ये भी पढ़े: Amazon Sale 2025: बंपर छूट में मिल रहे हैं दमदार लैपटॉप्स, मिलेगे कई शानदार ऑफर
विशेषज्ञों का मानना है कि “अगर इस फ़ीचर का इस्तेमाल सही मकसद से न होकर धोखे के लिए किया जाए, तो यह रिश्तों में बेवफाई का कारण बन सकता है।” चूँकि यह चैट किसी पारंपरिक ऐप में नहीं की जाती, इसलिए इसे ट्रैक करना मुश्किल होता है। ऐसे में अगर किसी को अपने पार्टनर पर शक है, तो उसे सिर्फ़ WhatsApp ही नहीं, बल्कि iPhone का Notes ऐप भी चेक करना पड़ सकता है।