Samsung Galaxy Z Flip FE में क्या कुछ है खास। (सौ. AI)
नवभारत टेक डेस्क: Samsung के बहुप्रतीक्षित और बजट फ्रेंडली फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Z Flip FE की लॉन्चिंग अब और भी आगे खिसक सकती है। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह स्मार्टफोन अब कंपनी के फ्लैगशिप फोल्डेबल डिवाइसेज़ जैसे Galaxy Z Flip 7 के साथ नहीं आएगा, बल्कि इसे 2025 की चौथी तिमाही में पेश किया जा सकता है।
कोरियन पब्लिकेशन The Bell की रिपोर्ट के अनुसार, Galaxy Z Flip FE की देरी का मुख्य कारण इसके डिस्प्ले प्रोडक्शन में हो रही देरी है। Samsung फिलहाल अपने प्रमुख फ्लैगशिप फोल्डेबल फोन के पैनल्स के मास प्रोडक्शन की तैयारी कर रहा है, जो इसी महीने शुरू हो जाएगा। ऐसे में सप्लायर्स ने Flip FE के लिए डिस्प्ले पैनल का निर्माण फिलहाल रोक दिया है। इस वजह से संभावना है कि Flip FE में वही डिस्प्ले टेक्नोलॉजी न हो जो फ्लैगशिप फ्लिप फोन्स में दी जाती है, जिससे Samsung इस मॉडल की कीमत को कम रखने में सफल हो सकता है।
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि Samsung को Galaxy Z Flip FE के प्रोसेसर को लेकर भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कंपनी इसमें Exynos 2500 चिपसेट देना चाहती थी, लेकिन गुणवत्ता संबंधी समस्याएं अब तक दूर नहीं हो पाई हैं। ऐसे में कंपनी अब Exynos 2400e जैसे विकल्प पर विचार कर रही है। हालांकि अभी तक प्रोसेसर को लेकर अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है, जो लॉन्च में देरी की एक और बड़ी वजह बन सकता है।
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
Samsung का Galaxy Z Flip FE कंपनी का पहला किफायती फोल्डेबल स्मार्टफोन होगा, जिसे खास तौर पर मेनस्ट्रीम यूज़र्स के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह फ्लैगशिप फ्लिप सीरीज़ की तुलना में कुछ प्रीमियम फीचर्स की कटौती कर सकता है ताकि इसकी कीमत को कम रखा जा सके। कंपनी की योजना है कि इस बजट फ्रेंडली फोल्डेबल से फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की पहुंच आम यूज़र्स तक बढ़ाई जा सके।