Heated Jacket India (Source. Amazon)
Heated Jacket India: देश के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है। सुबह और रात के समय ठंड इतनी तेज हो जाती है कि घर से बाहर निकलना भी चुनौती बन जाता है। खासतौर पर बाइक या स्कूटी से सफर करने वाले लोगों, मॉर्निंग वॉक पर जाने वालों और खुले माहौल में काम करने वालों के लिए सर्दी बड़ी परेशानी बन जाती है। ऐसे में बाजार में मौजूद इलेक्ट्रिक हीटिंग जैकेट ठंड से राहत दिलाने का एक स्मार्ट और आधुनिक विकल्प बनकर सामने आई हैं।
इलेक्ट्रिक हीटिंग जैकेट की सबसे खास बात यह है कि इनके अंदर खास हीटिंग एलिमेंट लगाए जाते हैं। ये एलिमेंट बैटरी या पावर बैंक से कनेक्ट होकर काम करते हैं। जैसे ही इन्हें पावर मिलती है, ये एक्टिवेट हो जाते हैं और शरीर को गर्म रखने के लिए हीट जनरेट करने लगते हैं। इससे ठंड के मौसम में शरीर का तापमान संतुलित बना रहता है।
ये जैकेट खासतौर पर उन लोगों के लिए बेहद उपयोगी साबित होती हैं, जो रोजाना बाइक या स्कूटी से सफर करते हैं। इसके अलावा सुबह-सुबह पार्क में टहलने जाने वाले लोग, डिलीवरी एग्जीक्यूटिव्स और आउटडोर जॉब करने वालों के लिए भी ये जैकेट काफी आरामदायक हैं।
Amazon.in पर BNF ब्रांड की इलेक्ट्रिक हीटिंग जैकेट उपलब्ध है, जिसमें पावर बैंक को USB केबल के जरिए कनेक्ट किया जाता है। इसकी कीमत करीब 3,015 रुपये है। यह जैकेट अलग-अलग साइज में आती है, हालांकि इसमें पावर बैंक अलग से खरीदना होता है।
अगर आप हीट को अपने हिसाब से कंट्रोल करना चाहते हैं, तो Amazon पर मौजूद Unisex USB Electric Heated Jacket एक अच्छा विकल्प है। इसमें हुड के साथ टेम्प्रेचर कंट्रोलर भी दिया गया है। इसकी कीमत लगभग 4,997 रुपये है और यह S से लेकर 6XL तक के साइज में उपलब्ध है।
बार-बार पावर बैंक लगाने की झंझट से बचना चाहते हैं तो मेन्स रिचार्जेबल इलेक्ट्रिक हीटिंग जैकेट एक बेहतर ऑप्शन है। यह हल्की और पहनने में बेहद कंफर्टेबल है। इसकी कीमत करीब 8,415 रुपये है।
ये भी पढ़े: अब इमरजेंसी में नहीं भटकेगी मदद: उत्तर प्रदेश में एक्टिव हुई Android Emergency Location Service
बाइक प्रेमियों के लिए Royal Enfield भी हीट जनरेट करने वाली जैकेट ऑफर करती है। इसमें ऑन/ऑफ स्विच दिया गया है और इसकी कीमत लगभग 6,456 रुपये है।
कुल मिलाकर, इलेक्ट्रिक हीटिंग जैकेट ठंड के मौसम में आराम और सुरक्षा दोनों देती हैं। अगर आप भी सर्दियों में बाहर निकलने से परेशान रहते हैं, तो यह जैकेट आपके लिए एक स्मार्ट निवेश साबित हो सकती है।