Jio (सौ. Jio)
Reliance Jio ने इस मंगलवार को JioAirFiber के साथ यूजर्स के लिए एक नया ‘दिवाली धमाका’ ऑफर लेकर आए हैं। इस ऑफर के अंतर्गत यूजर्स एक साल का JioAirFiber की सब्सक्रिप्शन का मुफ्त में फायदा उठा पाएंगे। इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए यूजर्स को अपने करीबी रिलायंस डिजिटल स्टोर पर एक निश्चित मूल्य से अधिक की खरीदारी करनी होगी और यह ऑफर नए यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। दूसरी तरफ, मौजूदा यूजर्स को इस सेम प्लान का इस्तेमाल करना है तो उन्हें तीन महीने के JioAirFiber प्लान के साथ रिचार्ज करना होगा।
Reliance Jio के मुताबिक, नए यूजर्स किसी भी रिलायंस डिजिटल या मायजियो स्टोर पर 20,000 रुपये या उससे अधिक की खरीदारी कर सकते हैं। इसमें स्मार्टफोन, घरेलू उपकरण या अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी वस्तुओं पर खर्च शामिल हो सकता है। वैकल्पिक रूप से, वे 3 महीने की दिवाली योजना के साथ एक नया एयरफाइबर कनेक्शन भी प्राप्त कर सकते हैं जो 2,222 रुपये की विशेष कीमत पर उपलब्ध है। इस बीच, मौजूदा ग्राहक उसी दिवाली प्लान से रिचार्ज करके 1 साल के लिए जियो एयरफाइबर सब्सक्रिप्शन प्राप्त कर सकते हैं।
सफल रिचार्ज या नए कनेक्शन पर, सब्सक्राइबर्स को हर महीने यूजर के एक्टिव एयरफाइबर प्लान के बराबर मूल्य के 12 कूपन प्राप्त होंगे। कूपन नवंबर 2024 और अक्टूबर 2025 के बीच दिए जाएंगे। रिलायंस जियो का कहना है कि हर कूपन को 30 दिनों के भीतर नजदीकी रिलायंस डिजिटल, माय जियो स्टोर, जियोपॉइंट स्टोर या जियोमार्ट डिजिटल एक्सक्लूसिव स्टोर पर भुनाया जा सकता है। इसका लाभ 15,000 रुपये से अधिक की इलेक्ट्रॉनिक्स खरीद पर होगा।
ये भी पढ़े: गाड़ी के Clutch-Brake में है कन्फ्यूजन, सही कॉम्बिनेशन से कार की उम्र होगी लंबी
Reliance Jio ने हाल ही में अपनी 8वीं सालगिरह मनाई है, जिसमें पात्र रिचार्ज पैक के साथ ज़ोमैटो गोल्ड मेंबरशिप, ओटीटी सब्सक्रिप्शन और ई-कॉमर्स वाउचर शामिल किए गए। 8 सितंबर को समाप्त होने वाले ये ऑफर 899 रुपये और 1599 रुपये के रिचार्ज प्लान पर मान्य थे।
इसमें Zee5, SonyLiv, JioCinema Premium, Lionsgate Play, Discovery, SunNxt, Kanchha Lannka, Planet Marathi, Chaupal, Hoichoi, और JioTV जैसे ओटीटी ऐप्स तक 28 दिनों की पहुँच शामिल है, जिसकी कीमत 175 रुपये है। इसमें एक अजियो वाउचर भी शामिल है जो यूजर्स को 2,999 रुपये और उससे अधिक के खर्च पर 500 रुपये की छूट देता है।