WhatsApp Calls को आसानी से रिकॉड कर सकते है। (सौ. freepik)
आज के डिजिटल युग में व्हाट्सएप सिर्फ चैटिंग ऐप नहीं रहा, बल्कि यह हमारी पर्सनल और प्रोफेशनल बातचीत का अहम जरिया बन चुका है। लोग व्हाट्सएप कॉल्स के जरिए इंटरव्यू, बिजनेस मीटिंग्स या पर्सनल डिस्कशन भी करते हैं। ऐसे में कई बार जरूरत पड़ती है कि किसी महत्वपूर्ण कॉल को बाद में सुनने के लिए रिकॉर्ड किया जाए। हालांकि, व्हाट्सएप में इनबिल्ट कॉल रिकॉर्डिंग फीचर नहीं है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि कॉल्स को रिकॉर्ड नहीं किया जा सकता।
व्हाट्सएप कॉल्स को रिकॉर्ड करना सामान्य मोबाइल कॉल्स से थोड़ा अलग होता है। चूंकि व्हाट्सएप कॉल्स इंटरनेट बेस्ड होती हैं और ऐप में कोई डायरेक्ट रिकॉर्डिंग विकल्प नहीं होता, इसलिए यूजर्स को थर्ड पार्टी ऐप्स या स्मार्ट फीचर्स का सहारा लेना पड़ता है।
व्हाट्सएप कॉल्स को रिकॉर्ड करने के लिए आप Cube ACR या Salestrail जैसे ऐप्स का उपयोग कर सकते हैं। ये ऐप्स गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं और इन्हें इंस्टॉल कर कुछ बेसिक परमिशन देकर आसानी से कॉल्स रिकॉर्ड की जा सकती हैं। ये ऐप्स कॉल के दौरान बैकग्राउंड में चलते हैं और आपकी बातचीत को ऑडियो फॉर्मेट में सेव कर देते हैं।
अगर आप कोई ऐप डाउनलोड नहीं करना चाहते, तो आपके स्मार्टफोन का स्क्रीन रिकॉर्डिंग फीचर एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। कॉल शुरू करने से पहले आप स्क्रीन रिकॉर्डिंग ऑन करें और पूरी बातचीत को रिकॉर्ड करें। हालांकि, इस पद्धति से रिकॉर्डिंग वीडियो फॉर्मेट में होती है और ऑडियो क्वालिटी ऐप्स की तुलना में थोड़ी कम हो सकती है। रिकॉर्डिंग आपकी गैलरी या फाइल मैनेजर में सेव हो जाती है।
WWDC 2025: Apple 9 जून को करेगा बड़ा इवेंट, दिखेगा iOS 26 और Apple Intelligence का नया रूप