File Photo
नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी Realme ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन (Realme New Smartphone in India) लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह स्मार्टफोन नारजो सीरीज का एंट्री स्मार्टफोन Realme Narzo 50i Prime है। यह स्मार्टफोन Narzo 50 सीरीज का नया एडिशन है, जिसमें Narzo 50A, Narzo 50i, Narzo 50, Narzo 50A Prime, Narzo 50 5G और Narzo 50 Pro 5G स्मार्टफोन शामिल हैं। तो चलिए इस लेटेस्ट स्मार्टफोन के बारे में बात करते हैं…
Realme Narzo 50i Prime स्मार्टफोन को भारतीय टेक बाजार में दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है। जहां 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये है। जबकि 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 8,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। इस स्मार्टफोन को डार्क ब्लू और मिंट ग्रीन कलर में लॉन्च किया गया है।
Realme Narzo 50i Prime स्मार्टफोन को पहली बार 22 सितंबर को दोपहर 12 बजे से अमेज़न प्राइम कस्टमर्स के लिए सेल किया जाएगा। जबकि दूसरे यूजर्स इसे 23 सितंबर को दोपहर 12 बजे से realme.com, Amazon, Reliance और मेनलाइन चैनलों के जरिए खरीद सकते हैं।
Realme Narzo 50i Prime स्मार्टफोन 8.5mm अल्ट्रा स्लिम बॉडी के साथ आता है। इसमें 6.6 इंच का LCD फुल एचडी+ डिस्प्ले है, जिसमें 88.7 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो, 400 nits पीक ब्राइटनेस मिलता है। फोन में प्रोसेसर के लिए UniSoC T612 चिपसेट दिया गया है। जिसमें 4GB रैम और 64GB स्टोरेज दिया गया है। जिसे यूज़र्स चाहें तो 1TB माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं।
फोटोग्राफी के लिए Realme Narzo 50i Prime स्मार्टफोन के रियर में 8MP AI कैमरा है, जो एक गोलाकार कैमरा सेटअप के साथ आते हैं। वहीं पावर बैकअप के लिए फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जिसे लेकर कंपनी का कहना है कि यह 36 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम और 46 घंटे तक का कॉलिंग टाइम देने में सक्षम है। स्मार्टफोन में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, GPS, एक 3.5mm जैक, एक USB टाइप-C पोर्ट और एक ब्लूटूथ 5.0 जैसे फीचर्स दिए गए हैं।