Power Bank को लेकर क्या है खबर। (सौ. Freepik)
Power Bank Battery Fire: आज के डिजिटल युग में पावर बैंक हमारे रोज़मर्रा के जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है। यह एक ऐसा डिवाइस है जो कहीं भी और कभी भी हमारे स्मार्टफोन, टैबलेट या अन्य गैजेट्स को चार्ज कर सकता है। लेकिन हाल के दिनों में पावर बैंक से जुड़ी कई आग लगने की घटनाओं ने चिंता बढ़ा दी है। दिल्ली समेत कई देशों में फ्लाइट के दौरान पावर बैंक में आग लगने के मामले सामने आए हैं। इसी वजह से कई एयरलाइंस अब इसके इस्तेमाल पर सख्त नजर रख रही हैं।
अक्सर लोग पावर बैंक में खराबी आने के बावजूद उसका इस्तेमाल करते रहते हैं, जो बड़ा खतरा बन सकता है। अगर आपका पावर बैंक चार्जिंग रोक देता है या फोन को चार्ज नहीं करता, तो यह खराब होने का पहला संकेत है। इसके अलावा नीचे दिए गए लक्षणों को भी नजरअंदाज न करें:
इन लक्षणों को नजरअंदाज करना आपकी सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा साबित हो सकता है।
ये भी पढ़े: पुराने स्मार्टफोन से पाएं नए iPhone पर छूट, जानिए Apple के Trade-In प्रोग्राम की पूरी जानकारी
पावर बैंक में लिथियम-आयन बैटरी होती है, जो छोटे आकार में अधिक ऊर्जा स्टोर करती है। अगर इसमें कोई डिफेक्ट, फिजिकल डैमेज या ओवरचार्जिंग हो जाए, तो इसके अंदर केमिकल रिएक्शन तेजी से होता है। इससे बैटरी “थर्मल रनवे” की स्थिति में पहुंच जाती है यानी यह जल्दी गर्म होती है लेकिन ठंडी नहीं हो पाती।
फ्लाइट में air pressure में बदलाव, लगातार वाइब्रेशन, और हीट जैसी स्थितियों के कारण यह रिएक्शन और तेज हो जाता है, जिससे आग लगने का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। विशेषज्ञों का कहना है: “खराब या ओवरहीटेड पावर बैंक को कभी भी बंद जगह, खासकर फ्लाइट में, चार्जिंग पर नहीं लगाना चाहिए। इससे विस्फोट या आग का खतरा रहता है।”