Paytm ने लॉन्च किया Soundbox. (सौ. Paytm)
Paytm AI Innovation: Paytm ने मुंबई में आयोजित एक कॉन्फ़्रेंस के दौरान अपने नए AI-पावर्ड साउंडबॉक्स को लॉन्च किया है। इस मौके पर Paytm फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने कहा कि “2025 में Paytm में कई बड़े AI इनोवेशन देखने को मिलेंगे, क्योंकि कंपनी अब पूरी तरह आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस की ओर शिफ्ट हो रही है।”
उन्होंने आगे बताया कि कंपनी भविष्य में अपने AI टूल्स के लिए एक अलग ब्रांड भी लॉन्च कर सकती है। विजय शेखर शर्मा ने उदाहरण देते हुए कहा, “जैसे Amazon ने अपने प्रीमियम सर्विस ‘Prime’ को लॉन्च किया था, जो अब एक स्टैंडअलोन ब्रांड बन चुका है, उसी तरह Paytm भी अपने AI इनिशिएटिव्स को स्वतंत्र पहचान देगा।”
Paytm का नया AI Soundbox दुकानदारों और छोटे बिज़नेस के लिए डिज़ाइन किया गया एक स्मार्ट पेमेंट डिवाइस है। पहले जहां साउंडबॉक्स सिर्फ़ पेमेंट कन्फ़र्मेशन के लिए आवाज़ देता था, वहीं अब यह इनबिल्ट AI असिस्टेंट के साथ आता है, जो रियल टाइम में सवालों के जवाब देने में सक्षम है। यह डिवाइस 11 लोकल लैंग्वेज को सपोर्ट करता है और पेमेंट ट्रैकिंग, लेनदेन से जुड़ी जानकारी और बिज़नेस रिपोर्ट्स जैसी सुविधाएं देता है। इसमें एक खास बटन दिया गया है, जिसे दबाकर दुकानदार ट्रांजैक्शन से जुड़े सवाल पूछ सकते हैं।
ये भी पढ़े: आधार सिस्टम में नई क्रांति, UIDAI ने शुरू किया SITAA प्रोग्राम, अब डीपफेक्स और फ्रॉड पर लगेगी लगाम
Paytm के मुताबिक, नया साउंडबॉक्स एंड्रॉयड बेस्ड है और इसमें दो डिस्प्ले दिए गए हैं। इस डिवाइस के जरिए ग्राहक न सिर्फ़ QR कोड स्कैन, बल्कि कार्ड टैप करके भी पेमेंट कर सकेंगे। इसके अलावा, साउंडबॉक्स में मौजूद AI Assistant और स्क्रीन के माध्यम से मर्चेंट्स अपने बिज़नेस मैनेजमेंट को आसान बना पाएंगे।
विजय शेखर शर्मा ने बताया कि यह लॉन्च Paytm के AI फर्स्ट प्रोडक्ट लाइनअप की शुरुआत है। आने वाले समय में कंपनी कई ऐसे इनोवेशन पेश करेगी जो छोटे व्यापारियों और दुकानदारों के लिए गेमचेंजर साबित होंगे। उन्होंने कहा, “AI साउंडबॉक्स छोटे बिज़नेस के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा, क्योंकि अब सिर्फ़ बोलकर व्यापारी अपने सभी लेनदेन का पूरा लेखा-जोखा जान सकेंगे।”