ओपन एआई। इमेज-सोशल मीडिया
ChatGPT for Teachers: ChatGPT बेहद पॉपुलर एआई चैटबॉट है। ओपनएआई इसे यूजर्स की सहूलियत के लिए अपग्रेड कर रही है। इतना ही नहीं लॉन्च के बाद से अब तक इसमें कई तगड़े फीचर्स जोड़े गए। अब OpenAI ने टीचरों की सहूलियत के लिए चैटबॉट में नया फीचर जोड़ा है। इसका नाम ChatGPT For Teachers है। कंपनी ने इसे अध्यापकों और स्कूल प्रशासन की सहूलियत को ध्यान में रख डिजाइन किया है।
ChatGPT For Teachers ऐसा एआई टूल है, जो टीचरों के कई काम आसान करने वाला है। यह प्लेटफॉर्म क्लासरूम की तैयारी, कॉलोब्रेशन, एआई को सपोर्ट करता है। टूल की मदद से स्कूल के लिए जरूरी प्राइवेसी को बरकरार रखा जाता है। ChatGPT के नए एआई टूल का मकसद शिक्षक को सुरक्षित, पर्सनल और आसान एआई प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराकर पढ़ाने की प्रक्रिया सरल और बेहतर बनाना है।
ChatGPT आने के बाद स्कूली बच्चों द्वारा इसके इस्तेमाल को लेकर बहस होती रही है। बच्चों पर चैटजीपीटी के जरिए नकल करने, गलत इस्तेमाल करने और एक लिमिट से ज्यादा इस पर निर्भर होने के आरोप लगते रहे हैं। इन बातों को ध्यान में रख OpenAI ने ऐसा सुरक्षित टूल लॉन्च किया है, जिससे शिक्षक AI का सही और सुरक्षित इस्तेमाल करें और बच्चों को भी इस्तेमाल का सही तरीका समझा सकें।
बता दें, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी OpenAI यह प्लेटफॉर्म अभी अमेरिका के K-12 (स्कूल स्तर) के शिक्षकों को जून 2027 तक मुफ्त दे रहा। शुरुआत में इसे 1.5 लाख शिक्षकों वाले चुनिंदा जिलों में शुरू किया गया है। अमेरिका का कोई शिक्षक SheerID के जरिए पहचान की पुष्टि कर इस नए प्लेटफॉर्म को इस्तेमाल कर सकता है। कंपनी ने कहा है कि शिक्षक प्लेटफॉर्म में जो भी डेटा डालेंगे, उसे मॉडल को ट्रेन करने के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। यह बात स्कूलों की सबसे बड़ी चिंता डेटा प्राइवेसी को दूर करती है।
OpenAI ने ChatGPT for Teachers एआई टूल में ऐसे फीचर्स दिए गए हैं, जो आम यूजरों को नहीं मिलते। इसमें GPT-5.1 Auto, ज्यादा उपयोग सीमा, वेब सर्च, फाइल अपलोड, इमेज बनाने की सुविधा और Google Drive, Microsoft 365 एवं Canva जैसे ऐप को जोड़ने का ऑप्शन है। यह सिस्टम इस बात को भी याद रखता है कि शिक्षक कौन-सा विषय पढ़ाते हैं, ग्रेड क्या है और उनकी जरूरतें क्या हैं। उसके आधार पर यह उनके लिए तैयार लेसन प्लान बना सकता है।
इस टूल के सेफ्टी फीचर्स में यह FERPA नियमों का पालन करता है। इससे छात्रों की जानकारी सुरक्षित रहती है। स्कूलों को डोमेन कंट्रोल और SAML SSO जैसे एडमिन फीचर्स भी मिल रहे हैं। इसके अतिरिक्त शिक्षक कस्टम GPT बना और उन्हें दूसरे शिक्षकों के साथ शेयर कर सकते हैं। ताकि सब मिलकर बेहतर शिक्षा प्रणाली तैयार कर सकें।
यह भी पढ़ें: AI की दुनिया में बड़ा धमाका… ChatGPT 5.1 लॉन्च, यूजर्स Free में कर सकेंगे इस्तेमाल
आप ChatGPT for Teachers टूल में करिकुलम रेफरेंस और जवाब देने की शैली जैसी अपनी पसंद सेट कर सकेंगे। इससे सिस्टम क्लासरूम के माहौल के हिसाब से बेहतर आउटपुट बनाता और आपको अपने सेव किए गए डेटा पर पूरा नियंत्रण मिलता है। यह टूल वर्कस्पेस प्रेजेंटेशन के लिए Canva से जुड़ता है। गूगल ड्राइव और माइक्रोसॉफ्ट 365 से डॉक्यूमेंट और अन्य संसाधन आसानी से इंपोर्ट करने की सुविधा देता है।