AI Hardware (Source. AI)
ChatGPT Device: एआई चैटबॉट ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI अब टेक मार्केट में बड़ा उलटफेर करने की तैयारी में है। साल 2022 में ChatGPT लॉन्च कर जनरेटिव एआई की दौड़ शुरू करने वाली यह कंपनी अब पहली बार हार्डवेयर सेगमेंट में कदम रखने जा रही है। ताज़ा रिपोर्ट्स के मुताबिक, OpenAI का पहला डिवाइस इसी साल लॉन्च हो सकता है, जिससे टेक इंडस्ट्री में हलचल तेज़ हो गई है।
फिलहाल कंपनी तीन अलग-अलग डिवाइस पर काम कर रही है, हालांकि अभी यह साफ नहीं किया गया है कि इनमें से सबसे पहले कौन-सा प्रोडक्ट बाजार में उतारा जाएगा।
कयास लगाए जा रहे हैं कि OpenAI 2026 की दूसरी छमाही में अपने पहले हार्डवेयर डिवाइस से पर्दा उठा सकती है। इस बात की पुष्टि कंपनी के चीफ ग्लोबल ऑफिसर क्रिस लहाने ने भी की है। उनका कहना है कि कंपनी “इस साल के आखिर तक अपना पहला प्रोडक्ट लाने की राह पर आगे बढ़ रही है”। हालांकि, भले ही डिवाइस की घोषणा इस साल हो जाए, लेकिन इसकी सेल अगले साल से शुरू होने की संभावना जताई जा रही है।
पिछले हफ्ते सामने आई जानकारी के अनुसार, OpenAI एक खास ऑडियो डिवाइस पर काम कर रही है, जिसका कोडनेम Sweetpea रखा गया है। यह डिवाइस ईयरफोन की शेप में एक मिनी कंप्यूटर हो सकता है, जिसमें कोई स्क्रीन नहीं होगी। यूजर इसे पूरी तरह वॉइस कमांड के जरिए इस्तेमाल कर पाएंगे और यह सीधे ChatGPT से जुड़ा होगा।
हालांकि यह दिखने में ईयरफोन जैसा होगा, लेकिन इसमें स्मार्टफोन-लेवल कंपोनेंट्स इस्तेमाल किए जा सकते हैं। यही वजह है कि इसकी कीमत आम ईयरबड्स से ज्यादा हो सकती है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, OpenAI Apple के पूर्व स्टार डिजाइनर Jony Ive के साथ मिलकर तीन अलग-अलग AI हार्डवेयर डिवाइस पर काम कर रही है।
इनमें शामिल हैं:
ये भी पढ़े: क्या सच में बंद होने वाली है OnePlus? यूजर्स के मन में डर, रिपोर्ट ने बढ़ाई टेंशन
अगर OpenAI का यह हार्डवेयर सफल होता है, तो आने वाले समय में मोबाइल फोन पर निर्भरता कम हो सकती है। खासकर मिडिल और लोअर मिडिल क्लास यूजर्स के लिए यह एक नया और आसान टेक एक्सपीरियंस साबित हो सकता है। अब सवाल सिर्फ इतना है क्या ChatGPT वाकई स्मार्टफोन की जगह ले पाएगा? जवाब शायद जल्द ही मिल जाएगा।