OnePlus Pad Lite में क्या है खास (सौ. OnePlus)
OnePlus ने भारत के टैबलेट मार्केट में एक और मजबूत कदम रखते हुए अपना नया टैबलेट OnePlus Pad Lite लॉन्च कर दिया है। इस टैबलेट को कंपनी का अब तक का सबसे अफोर्डेबल टैबलेट कहा जा रहा है, जो दमदार बैटरी, शानदार डिस्प्ले और बेहतरीन कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आता है। इस टैबलेट के फीचर्स पर नजर डाले तो इसमें Wi-Fi और LTE दोनों ऑप्शन मिलते हैं, जिससे यूजर्स को कहीं भी नेट से जुड़ने की सुविधा दी जा रही है।
OnePlus Pad Lite में 11 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। यह टैबलेट 500 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आता है, जिससे सूरज की रोशनी में भी स्क्रीन आसानी से देखी जा सकती है।
इस टैबलेट में MediaTek Helio G100 प्रोसेसर लगा है, जो रोजमर्रा के कामों के लिए पर्याप्त पावरफुल है। इसमें 8GB तक RAM और 128GB स्टोरेज दी गई है। टैबलेट Android 15 बेस्ड OxygenOS 15.0.1 पर चलता है।
टैबलेट में फोटोग्राफी के लिए 5MP का फ्रंट और 5MP का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही क्वाड स्पीकर सेटअप के कारण इसमें शानदार ऑडियो आउटपुट मिलता है, जो मूवी या वीडियो कॉलिंग के अनुभव को और बेहतर बनाता है।
OnePlus Pad Lite को पावर देने के लिए 9,340mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें Wi-Fi, 4G LTE, Bluetooth 5.4 और USB Type-C पोर्ट जैसी आधुनिक कनेक्टिविटी सुविधाएं मौजूद हैं। डिवाइस का वजन सिर्फ 530 ग्राम है, जिससे यह बेहद पोर्टेबल बनता है।
OnePlus ने इसे दो वेरिएंट में पेश किया है:
खास बात यह है कि इस पर ₹2,000 का इंस्टेंट डिस्काउंट और ₹1,000 का स्पेशल लॉन्च ऑफर भी मिलेगा।
ये भी पढ़े: Google Pixel 10 सीरीज़ की लॉन्च डेट कन्फर्म, डिजाइन और कैमरा सबकुछ हुआ लीक
OnePlus Pad Lite को Aero Blue रंग में पेश किया गया है। यह टैबलेट 1 अगस्त से OnePlus की आधिकारिक वेबसाइट, Amazon, Flipkart, Croma और अन्य रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा।
अगर आप का बजट कम है और आप ₹20,000 के अंदर एक भरोसेमंद और फीचर-रिच टैबलेट की तलाश में हैं, तो OnePlus Pad Lite आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। इसकी बैटरी लाइफ, 4G सपोर्ट और क्वालिटी बिल्ड इसे इस सेगमेंट में एक दमदार ऑप्सन बनाता है। जो स्कूल के बच्चों से लेकर ऑफिस में काम करने वालों के लिए बेस्ट है।