OnePlus का नया मॉडल। (सौ. OnePlus)
Oxygen OS Update: OnePlus ने आधिकारिक रूप से घोषणा की है कि उसका नया OxygenOS 16, जो Android 16 पर आधारित होगा, 16 अक्टूबर 2025 को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने अपने इंडिया हैंडल पर X के माध्यम से इसका टीज़र जारी किया, जिसमें टैगलाइन दी गई “Intelligently Yours”। साथ ही, इस टीज़र में नया “OnePlus AI” ब्रांडिंग लोगो भी दिखाया गया, जो यह संकेत देता है कि इस बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का बड़ा रोल रहने वाला है।
OnePlus के अनुसार, इस नए अपडेट में Google का Gemini AI Assistant एक विशेष AI हब “Mind Space” के साथ इंटीग्रेट किया जाएगा। कंपनी का कहना है कि यूजर्स इस हब में सेव की गई जानकारी के आधार पर Gemini AI को प्रॉम्प्ट कर सकेंगे। उदाहरण के तौर पर, कोई यूजर Gemini से यह कह सकेगा “Plan a five-day trip to Paris using saved content in Mind Space.”
Smarter than you think.
Yours to experience from October 16. #OxygenOS16 pic.twitter.com/bKAGDV0BQS — OnePlus India (@OnePlus_IN) October 6, 2025
Mind Space को सबसे पहले OnePlus 13s स्मार्टफोन में पेश किया गया था। यह OnePlus AI Plus Mind Suite का हिस्सा है, जिसमें यूजर्स अपने इवेंट शेड्यूल, टिकट्स, रिज़र्वेशन जैसी जानकारी सेव कर सकते हैं या तो Plus Key दबाकर या फिर थ्री-फिंगर स्वाइप जेस्चर के जरिए। AI सिस्टम इन सेव की गई जानकारियों को अपने आप कैटेगराइज़, एनालाइज़ और एक्शन योग्य डेटा में बदल देता है। जैसे अगर किसी इमेज में डेट लिखी है, तो AI उसे पहचानकर कैलेंडर में जोड़ देता है।
ये भी पढ़े: अगस्त 2025 में BSNL ने की जोरदार वापसी, Jio और Airtel बने मार्केट लीडर, Vi की हालत बदतर
OxygenOS 16 में फुल-स्क्रीन ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले (AOD) फीचर मिलने की उम्मीद है, जो बिना डिवाइस अनलॉक किए ज्यादा जानकारी दिखाएगा। इसके साथ ही, डिजाइन में भी बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। माना जा रहा है कि यह अपडेट OPPO ColorOS 16 के विजुअल रिफ्रेश से प्रेरित होगा और इसमें Apple iOS 26 Liquid Glass जैसा ग्लास-लाइक ट्रांसपेरेंसी और लेयर्ड विजुअल इफेक्ट्स शामिल होंगे।
नया OxygenOS 16, OnePlus के सॉफ्टवेयर इकोसिस्टम में AI-पावर्ड स्मार्ट एक्सपीरियंस को और गहराई से शामिल करेगा। “Intelligently Yours” टैगलाइन के साथ, यह अपडेट न सिर्फ यूजर इंटरफेस को मॉडर्न बनाएगा बल्कि हर टचपॉइंट पर इंटेलिजेंट ऑटोमेशन और पर्सनलाइजेशन का अनुभव देगा।