वनप्लस नॉर्ड सीई 4 लाइट 5जी स्मार्टफोन ( सौजन्य : सोशल मीडिया )
नई दिल्ली : मशहूर स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस ने अपने नए स्मार्टफोन को 24 जून को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। कंपनी OnePlus Nord CE 4 Lite 5G को भारत में लॉन्च करने के लिए काफी उत्सुक है। इंटरनेट पर लीक हुई डिटेल्स के आधार पर ये बात पता चली है कि इस फोन में 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया जा सकता है।
एक मशहूर टिपस्टर ने इस फोन को लेकर अपनी राय व्यक्त की है। जिसके अनुसार पता चलता है कि, वनप्लस का ये फोन स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हो सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ये काफी पुराना प्रोसेसर दिया जा सकता है। हालांकि ये खबर की पुष्टि नहीं हुई है। स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर एक 6-नैनोमीटर बेस्ड प्रोसेसर है जिसे अक्टूबर 2021 में लॉन्च किया गया था। ये प्रोसेसर वनप्लस के हर मिड-रेंज फोन 5जी फोन में मिल जाता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि वनप्लस का ये स्मार्टफोन Oppo K12x का रीब्रांड वर्जन हो सकता है। जिसमें इसी पुराने प्रोसेसर को उपयोग में लाया जा सकता है। किसी नए प्रोसेसर को चुनने की जगह Snapdragon 6s Gen 3 जैसे पुराने प्रोसेसर को चुनने के पीछे का कारण फोन की लागत कीमत में कटौती करना हो सकता है। ऐसा करने के बाद इस फोन की कीमत काफी किफायती हो जाती है। ये फोन की कीमत करीब 20,000 रुपये तक होने का अंदाजा है।
इस फोन के स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो इस फोन में आपको 5,500mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद की जा सकती है, जो कि 80W तक की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है। इसे 67W से 80W तक अपग्रेड किया जा सकता है क्योंकि Oppo K12x में भी 80W फास्ट चार्जिंग दी जाती है। इस फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। डिस्प्ले की बात की जाए तो Nord CE 4 Lite 5G में आपको 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले दिया जाता है। इसमें FHD+ रेजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 2100 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिल सकती है।