OnePlus 15 का शानदार फीचर्स है। (सौ. Oneplus)
OnePlus 15 India Launch Date: OnePlus अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 15 को भारत में लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि यह स्मार्टफोन 13 नवंबर को लॉन्च होगा। चीन में यह हैंडसेट पहले ही पेश किया जा चुका है और अब भारतीय यूजर्स को भी इसका इंतजार खत्म होने वाला है।
OnePlus India के ऑफिशियल पोर्टल पर दी गई जानकारी के अनुसार, OnePlus 15 भारत का पहला स्मार्टफोन होगा जिसमें Snapdragon 8 Elite Gen 5 फ्लैगशिप प्रोसेसर दिया जाएगा। इसे दुनिया का सबसे तेज़ मोबाइल CPU बताया गया है। यह प्रोसेसर न केवल हाई-एंड गेमिंग बल्कि मल्टीटास्किंग और अल्ट्रा-फास्ट परफॉर्मेंस के लिए भी खासतौर पर डिजाइन किया गया है।
OnePlus 15 में शानदार 6.78-इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 165Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। यह स्क्रीन अल्ट्रा-स्मूद स्क्रॉलिंग और बेहतरीन विजुअल एक्सपीरियंस प्रदान करती है। फोन का डिजाइन बेहद प्रीमियम और मिनिमल रखा गया है, जो ब्रांड की सिग्नेचर स्टाइल को बरकरार रखता है।
कंपनी ने OnePlus 15 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें तीनों ही कैमरे 50MP के हैं। इसका प्राइमरी कैमरा सेंसर ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) से लैस है, जो लो-लाइट फोटोग्राफी को और बेहतर बनाता है। वहीं, फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जिससे यूजर्स को प्रोफेशनल-लेवल पोर्ट्रेट शॉट्स मिलेंगे।
The wait won’t drain you: https://t.co/WfFwzaDgTt Runs longer than your to-do list. #OnePlus15 pic.twitter.com/YRQRCZs2d9 — OnePlus India (@OnePlus_IN) November 7, 2025
चीन में लॉन्च हुए वेरिएंट के मुताबिक, OnePlus 15 में 7,300mAh की दमदार बैटरी दी गई है। यह 120W Super Flash चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यानी कुछ ही मिनटों में बैटरी पूरी तरह चार्ज हो सकती है। हालांकि भारत में लॉन्च होने वाले मॉडल के स्पेसिफिकेशन्स में थोड़े बदलाव संभव हैं।
ये भी पढ़े: Apple iPhone Air 2 पर शुरू हुआ काम, डुअल 48MP कैमरे और स्लिम डिजाइन के साथ मिलेगा नया अनुभव
OnePlus 15 को 12GB और 16GB LPDDR5x Ultra RAM वेरिएंट्स में पेश किया जाएगा। साथ ही इसमें 1TB तक की UFS 4.1 स्टोरेज मिलेगी, जो यूजर्स को अल्ट्रा-फास्ट डेटा ट्रांसफर और विशाल स्टोरेज स्पेस प्रदान करेगी।
OnePlus 15 की भारत में सेल 13 नवंबर की शाम 8 बजे से शुरू होगी। कंपनी इसे अपने ऑफिशियल पोर्टल और प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध कराएगी।