OnePlus 13s में क्या खास फीचर्स। (सौ. Oneplus)
OnePlus जल्द ही भारत में अपना नया स्मार्टफोन OnePlus 13s लॉन्च करने जा रहा है। यह फोन जून महीने में भारतीय बाजार में दस्तक देगा। गौरतलब है कि कंपनी इसे पहले ही चीन में OnePlus 13T नाम से लॉन्च कर चुकी है। यह एक कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन होगा, लेकिन फीचर्स के मामले में यह किसी फ्लैगशिप फोन से कम नहीं होगा।
रिपोर्ट्स के अनुसार, OnePlus 13s की अनुमानित कीमत ₹55,000 के आसपास हो सकती है। हालांकि, यह कीमत किस वेरिएंट की होगी, इस पर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। फोन की बिक्री अमेज़न और OnePlus की आधिकारिक वेबसाइट पर की जाएगी।
बात करें कंपनी के अन्य मॉडलों की तो OnePlus 13R को ₹42,999 और OnePlus 13 को ₹69,999 में लॉन्च किया गया था। ऐसे में 13s को इन दोनों के बीच एक बैलेंस्ड विकल्प माना जा सकता है।
OnePlus 13s में 6.32-इंच का डिस्प्ले मिल सकता है, जो एक स्क्वायर शेप कैमरा मॉड्यूल के साथ आएगा। फोन में नया Plus Key फीचर दिया जाएगा, जो iPhone के एक्शन बटन की तरह काम करेगा और यूजर इसे कस्टमाइज भी कर सकेंगे।
सबसे खास बात यह है कि इसमें AI Plus Mind फीचर मिलेगा, जिसकी मदद से यूजर्स स्क्रीन पर मौजूद कंटेंट को सेव और ऑर्गनाइज़ कर सकेंगे।
फोन में मिलेगा Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर, जो परफॉर्मेंस के मामले में किसी भी टॉप-एंड डिवाइस को टक्कर दे सकता है। कैमरा सेटअप में सामने की ओर 32MP फ्रंट कैमरा मिलेगा, जबकि चीन में लॉन्च वेरिएंट में यह 16MP था। पीछे की ओर 50MP का डुअल कैमरा सेटअप दिया जाएगा।
WhatsApp में जल्द मिलेगा लॉगआउट फीचर, अब बिना डेटा खोए आराम से ले सकेंगे ब्रेक
यह स्मार्टफोन ब्लैक वेलवेट, पिंक स्टेन और ग्रीन सिल्क जैसे प्रीमियम कलर्स में लॉन्च होगा। भले ही फोन कॉम्पैक्ट हो, लेकिन इसमें लंबे समय तक चलने वाली बड़ी बैटरी दी जाएगी, जिससे यूजर्स को बार-बार चार्जिंग की चिंता नहीं करनी होगी।