OnePlus 13 भापत में अपना नया फोन लॉन्च करने वाला हैं। (सौ. OnePlus)
नवभारत डिजिटल डेस्क. OnePlus जल्दी अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन को बाजार में लॉन्च करने वाला है। OnePlus 13 जल्द ही भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा। यह फोन पहले कई सर्टिफिकेट ले चुका है, लेकिन अब सामने आई रिपोर्ट में यह पता चला है कि एक नई लिस्ट ने बैटरी के अपडेट के बारे में जानकारी दी है और इसकी पिछले OnePlus 12 में पहले ही प्रतिद्वंदी की तुलना में बड़ी बैटरी पैक लगाया है, लेकिन OnePlus 13 और भी सुधार के साथ यूजर्स के सामने आने वाला है।
OnePlus के बारे में बताएं तो इसकी कंपनी का मालिक Oppo है। OnePlus जल्दी अपना नया स्मार्टफोन OnePlus 13 लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्मार्टफोन का मॉडल नंबर PJZ110 है। स्मार्टफोन को हाल ही में चीन के TAF सर्टिफाइड वेबसाइट पर देखा गया था। स्मार्टफोन से पता चलता है कि OnePlus 13 बहुत ही अच्छी बैटरी के साथ यूजर्स के लिए आने वाला है।
OnePlus 13 की बैटरी की बात करें तो इसमें दो बैटरी सेल होने वाले हैं। हर बैटरी सेल की क्षमता 2,920mAh है। इसका मतलब है कि आपको OnePlus 13 में कुल 5,840mAh की बैटरी मिलेगी। OnePlus 12 में 5,000mAh की बैटरी थी। यानी कि OnePlus 12 से 10% ज्यादा बैटरी आपको मिलने वाली है।
ये भी पढ़े: Ratan Tata के दुख में शामिल हुआ इंटरनेट, Paytm CEO की पोस्ट पर भड़क गए लोग
OnePlus के बारे में एक और चीज बता दें कि यह एक चीनी कंपनी है, जो बहुत सारे स्मार्टफोन बनाती है। OnePlus ने नया फोन बड़ी बैटरी के साथ सभी के लिए तैयार किया है। इस फोन में 6,100mAh की बैटरी आपको देखने के लिए मिलेगी और इस फोन को चीन में 3C सर्टिफिकेशन से भी सम्मानित किया गया है। इस फोन को 100W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ दिया जाएगा। फोन में चुंबकीय वायरलेस चार्जिंग की भी सुविधा है। वहीं दूसरे OPPO Find X8 पर भी यह फीचर आपको देखने के लिए मिलता है।
OnePlus 13 यूजर के लिए एक अच्छा एक्सपीरियंस लेकर आएगा। इस फोन में अच्छी बैटरी के साथ आपको तेज प्रोसेसर भी मिलेगा, जो Snapdragon 8 Elite या 8 Gen 4 चिपसेट के साथ आएगा। OnePlus 13 को चीन में पहले लॉन्च किया गया है और फिर बाकी दुनिया के हिस्सों में लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली गई है।