वनप्लस 12 आर ( सौजन्य : सोशल मीडिया )
नई दिल्ली : वनप्लस एक ऐसी मोबाइल कंपनी है, जो कम बजट में शानदार स्पेसिफिकेशन्स वाले फोन मार्केट में लॉन्च करती है। वनप्लस की नॉर्ड सीरीज बजट फ्रेंडली फोन के लिए सबसे ज्यादा फेमस है। वनप्लस जल्द ही अपना नया फोन OnePlus 12R लॉन्च करने जा रहा है। यह वनप्लस 12R का अपडेटेड वेरिएंट हो सकता है। 6 जून को इस फोन की लॉन्चिंग डेट रखी गई है। इस फोन की खास बात यह है कि ये एक लिमिटेड एडिशन फोन होगा, जो नए कलर वेरिएंट में दिखेगा।
इस नए वेरिएंट में 2 स्टोरेज वेरिएंट होगें। पहले वेरिएंट में 8GB+128GB स्टोरेज होगी और दूसरे वेरिएंट में 16GB+256GB स्टोरेज होगा। इस फोन को नए कलर वेरिएंट Glacial White कलर में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि कंपनी ने जनवरी 2024 में OnePlus 12R को 2 कलर वेरिएंट में लॉन्च किया था।
इस फोन की सबसे खास बात है इस फोन का 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा। इसमें एक एलईडी फ्लैश के साथ 3 कैमरा सेंसर्स लगे हुए है। इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा हुआ है। OnePlus 12R में 5,500 mAh बैटरी दी गई है, जो 100W की SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें 6.78 इंच का AMOLED ProXDR डिस्प्ले, 1.5K रेजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1600 निट्स पीक ब्राइटनेस, प्रोसेसिंग के लिए Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 SoC चिपसेट, Android 14 पर बेस्ड Oxygen OS 14 जैसे फीचर्स दिए गए है।