Oneplus (सौ. Design and site)
OnePlus 12 Discount. अगर आप स्मार्टफोन खरीदने की तैयारी कर रहे हैं और आपके दिमाग में OnePlus का नाम आ रहा है, तो आपको OnePlus की लेटेस्ट प्रीमियम स्मार्टफोन पर धमाकेदार ऑफर मिलने वाला है। बता दें कि OnePlus 12 और OnePlus 12R में कंपनी इस साल शानदार ऑफर लॉन्च कर रही है। इस फोन पर यूजर्स को 5000 तक की छूट मिलेगी। इसके अलावा, अगर आपके पास जिओ की सिम है और आप उसका इस्तेमाल करते हैं, तो आपको 2,250 रुपए का अतिरिक्त छूट भी दिया जाएगा। ऐसे में जानते हैं कि OnePlus की इन दोनों प्रीमियम स्मार्टफोंस पर डिस्काउंट ऑफर किस प्रकार है।
OnePlus 12 की बात करें तो यह 16GB रैम का 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को आप वेबसाइट से 69,999 रुपये में खरीद सकते हैं और अगर आप ICICI बैंक कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको 5000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा। वहीं, अगर आपके पास जिओ पोस्टपेड प्लस प्लान मौजूद है, तो आपको 2,250 रुपए का भी बेनिफिट दिया जाएगा। इसके अलावा, बता दें कि फोन को कई अच्छे EMI ऑफर्स के साथ भी खरीदा जा सकता है।
ये भी पढ़े: सितंबर महीने में Xiaomi Mix Flip फोन होगा लॉन्च, वैश्विक स्तर पर किया कन्फर्म
फोन की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.82 इंच की LTPO ProXDR स्क्रीन के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट मौजूद है। वहीं, Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट भी आपको फोन में देखने को मिलेगा। बैक कैमरा में 50MP मेन कैमरा, 64MP पेरीस्कोप टेलीफोटो लेंस और 48MP अल्ट्रावाइड एंगल लेंस भी देखने को मिलेगी। इसके साथ ही वीडियो सपोर्ट के लिए आपको 8K क्वालिटी दी जाती है और फ्रंट कैमरा के लिए आप 32MP का फ्रंट कैमरा का इस्तेमाल कर सकते हैं। बैटरी लाइफ भी फोन की काफी अच्छी है, जिसमें 5400 mAh बैटरी के साथ आपको 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का ऑप्शन दिया जाता है।
OnePlus 12R की बात करें तो उसमें 16GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 45,999 है। जिसको अगर आप ICICI बैंक के कार्ड से खरीदते हैं, तो आपको 2000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इसके साथ ही जिओ पोस्टपेड प्लान का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को 2,250 रुपए का अतिरिक्त बेनिफिट भी दिया जाएगा। इसके साथ ही फोन को कई EMI ऑप्शंस के बेनिफिट के साथ भी देखा जाएगा।
ये भी पढ़े: Xiaomi ने Apple को छोड़ा पीछे, सबसे ज्यादा बिक्री वाले फोन की लिस्ट में दूसरे नंबर पर बनाई जगह
फोन की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह 6.78 इंच की AMOLED ProXDR डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट देता है। Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट भी इस फोन में मौजूद है। वहीं, कैमरा में 50MP मेन बैक कैमरा और 5500mAh की बैटरी के साथ 100W की SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन भी आपको दिया जाता है।