File Photo
नई दिल्ली: दिग्गज स्मार्टफोन मेकर वनप्लस 10 प्रो (OnePlus 10 Pro) स्मार्टफोन चीन में लॉन्च हो गया है। यह डिवाइस शानदार फीचर्स से लैस है। यह लेटेस्ट स्मार्टफोन वनप्लस 9 प्रो (OnePlus 9 Pro) का अपग्रेडेड वर्जन है। इसमें छोटा-नॉच कैमरा और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से…
वनप्लस 10 प्रो स्मार्टफोन में 6.7 इंच की 2के फ्लूइड एमोलेड एलटीपीओ 2.0 डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। जिसकी सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विकटस दिया गया है। साथ ही इसे एचडीआर 10 प्लस का सपोर्ट भी दिया गया है।
वनप्लस 10 प्रो स्मार्टफोन में सुरक्षा के लिए फेस अनलॉक और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। स्मार्टफोन में बेहतर परफॉरमेंस के लिए क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही एलपीडीडीआर5 रैम और यूएफएस 3.1 स्टोरेज से लैस है। फोन लेटेस्ट एंड्रॉइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।
वनप्लस 10 प्रो में 5,000mAh की बैटरी दी है, जो 80 वॉट सुपरबूक वायर्ड फास्ट चार्जिंग, 50 वॉट एयरवूक वायरलैस चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए 5जी, वाई-फाई 6ई, एनएफसी, ब्लूटूथ 5.2, वोल्ट, जीपीएस, वीओ वाई-फाई और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
वनप्लस 10 प्रो स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 8GB/128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4,699 चीनी युआन यानी लगभग 54,500 रुपये है। वहीं 8GB/256GB स्टोरेज वेरिएंट को 4,999 चीनी युआन यानी करीब 58,000 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। जबकि 12GB/256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 5,299 चीनी युआन यानी लगभग 61,500 रुपये है। इस स्मार्टफोन को ग्रीन और ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया है। फिलहाल, इस बात की जानकारी हासिल नहीं हुई है कि इस स्मार्टफोन को भारत में कब लॉन्च किया जाएगा।