नए आधार ऐप से क्या क्यया होगा। (सौ. Play Store)
Aadhaar App Full Version: देश के करोड़ों आम लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है। UIDAI जल्द ही नए Aadhaar App का फुल वर्जन लॉन्च करने जा रहा है। आधार ऑफिशियल के इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा की गई जानकारी के मुताबिक, इस ऐप का फुल वर्जन 28 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। खास बात यह है कि इस नए ऐप के आने के बाद आधार से जुड़े कई जरूरी काम आप घर बैठे मोबाइल से ही कर पाएंगे।
UIDAI द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, 28 जनवरी को नए आधार ऐप का फुल वर्जन सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। यह ऐप खासतौर पर इस तरह डिजाइन किया गया है कि पहली बार इस्तेमाल करने वाले लोगों को भी इसे चलाने में कोई परेशानी न हो। एंड्रॉयड यूजर्स इसे Google Play Store से और iPhone यूजर्स Apple App Store से डाउनलोड कर सकेंगे।
नए Aadhaar App के फुल वर्जन में कई अहम सर्विसेज जोड़ी जा सकती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूजर्स ऐप के जरिए ही नाम, पता, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी जैसी जानकारियों को अपडेट कर पाएंगे। इसके लिए अब आधार सेंटर की लंबी लाइनों में खड़े होने की जरूरत नहीं पड़ेगी, जिससे खासकर नौकरीपेशा और मध्यम वर्ग के लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी।
इंस्टाग्राम पोस्ट में यह भी बताया गया है कि अगर आप घर पर आधार कार्ड भूल जाएं और होटल में चेक-इन करना हो, तो अब घबराने की जरूरत नहीं होगी। नए Aadhaar App की मदद से आप डिजिटल आधार के जरिए होटल और अन्य जगहों पर आसानी से चेक-इन कर पाएंगे। यानी अब हर जगह फिजिकल आधार कार्ड साथ लेकर चलने की मजबूरी खत्म होने वाली है।
ये भी पढ़े: अब कैमरा ऑन करने की जरूरत नहीं, YouTube लाएगा AI अवतार फीचर, आपकी शक्ल-आवाज़ में बनेंगे Shorts
नए आधार ऐप में QR कोड वेरिफिकेशन सिस्टम भी जोड़ा जा सकता है। इस फीचर की मदद से आप किसी दूसरे व्यक्ति के आधार कार्ड की तुरंत जांच कर सकेंगे। यह सुविधा खासतौर पर उन लोगों के लिए बेहद फायदेमंद होगी, जो किराएदार रखते हैं या घर में काम करने वाले सहायकों की पहचान सत्यापित करना चाहते हैं। QR कोड स्कैन करते ही पता चल जाएगा कि दिया गया आधार असली है या नहीं।
कुल मिलाकर नया Aadhaar App आम और मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए एक बड़ा डिजिटल कदम साबित हो सकता है। आधार से जुड़े काम अब पहले से ज्यादा आसान, सुरक्षित और तेज होने वाले हैं।