PIC: Twitter
नई दिल्ली: HMD Global कंपनी ने XpressMusic लाइन-अप के तहत अपना एक नया फीचर फोन (Nokia Feature Phone) भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह लेटेस्ट फोन Nokia 5710 XpressAudio 4G है। ये फोन इन-बिल्ट वायरलेस ईयरबड्स के साथ पेश किया गया है। जो फोन के भीतर ही स्टोर और चार्ज होते हैं। Nokia 5710 XpressAudio में फोन लाउडस्पीकर, ऑडियो कंट्रोल बटन और एक बड़ी बैटरी दी गई है।
Nokia 5710 XpressAudio फोन को Nokia.com से ख़रीदा जा सकता है। इस फीचर फोन को भारत में कंपनी ने 4,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। इस फोन को ग्राहक 19 सितंबर से सभी रिटेल आउटलेट, पार्टनर ऑनलाइन स्टोर से भी खरीद पाएंगे। Nokia 5710 दो कलर ऑप्शंस – लाल और सफेद, लाल और काले कलर में पेश किया गया है।
Nokia 5710 XpressAudio फोन के साथ Nokia XpressAudio फोन ईयरबड्स भी मिलते हैं। इस फोन में यूज़र्स को एक बेहतरीन ऑडियो एक्सपीरियंस देता है। यह प्लेबैक को आसान बनाने के लिए डे़डिकेटेड म्यूजिक बटन के साथ आता है। फोन में इन-बिल्ट MP3 प्लेयर और वायरलेस FM रेडियो भी दिया गया है। डिटेचेबल वायरलेस ईयरबड्स को रियर पैनल पर एक डेडिकेटेड स्लॉट के साथ आसानी से स्टोर किया जा सकेगा। इन ईयरबड्स को रखने के लिए फोन के पिछले हिस्से पर एक स्लाइडर सिस्टम दिया गया है।
Nokia 5710 XpressAudio फोन में पावर बैकअप के लिए 1,450mAh की बैटरी दी गई है। यह वायरलेस ईयरबड्स एनवायर्नमेंटल नॉइज़ कैंसलेशन के साथ आते हैं। इसके साथ ही डिवाइस एक साल की रिप्लेसमेंट गारंटी के साथ आता है। Nokia 5710 XpressAudio को उन लाखों लोगों के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो रोज की कम्युनिकेशंस के लिए फीचर फोन पर इस्तेमाल करते हैं। साथ ही जो 2G और 3G नेटवर्क के बजाय 4G के तेजी का अनुभव करना चाहते हैं।