Deepfake को इस्तेमाल कर हो रहा धोखा। (सौ. Design)
Deepfake Scam: साइबर ठग अब लोगों को फंसाने के लिए AI तकनीक और Deepfake वीडियोज का सहारा ले रहे हैं। कभी “डिजिटल अरेस्ट” तो कभी “वर्क फ्रॉम होम” का झांसा देने वाले स्कैमर्स अब नामी हस्तियों के फर्जी वीडियो बनाकर लोगों से ठगी कर रहे हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें विराट कोहली, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, और अनंत अंबानी जैसे प्रसिद्ध चेहरों को दिखाया गया है लेकिन ये सभी वीडियो पूरी तरह फर्जी (AI Generated Deepfake Videos) हैं।
बेंगलुरू साइबरक्राइम पुलिस ने इस मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, सब-इंस्पेक्टर रोहिणी रेड्डी ने 1 से 3 नवंबर के बीच ऐसे कई Deepfake वीडियो सोशल मीडिया पर देखे। इन वीडियो में लोकप्रिय हस्तियों के जरिए कुछ फर्जी स्टॉक ट्रेडिंग ऐप्लिकेशन्स को प्रमोट किया जा रहा है।
वीडियो में लोगों से इन ऐप्स को डाउनलोड कर निवेश करने के लिए कहा जा रहा है, और दावा किया जा रहा है कि उन्हें ₹10,000 से ₹1 लाख तक का रिटर्न मिलेगा। कुछ वीडियोज में ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म्स में पैसे लगाने की भी बात कही जा रही है।
पुलिस के मुताबिक, साइबर अपराधी इन वीडियोज के जरिए लोगों को धोखा देकर उनकी मेहनत की कमाई लूटना चाहते हैं। इस मामले में IT एक्ट और भारत न्याय संहिता की धारा 318 के तहत केस दर्ज किया गया है।
Deepfake स्कैम का सबसे खतरनाक पहलू यह है कि वीडियो में दिखने वाला व्यक्ति असली लगता है। स्कैमर्स मशहूर लोगों के चेहरे और आवाज़ को एडिट करके ऐसा वीडियो बनाते हैं मानो वही व्यक्ति किसी ऐप या निवेश स्कीम की सिफारिश कर रहा हो। इससे यूजर्स का भरोसा बढ़ जाता है और वे फर्जी ऐप में पैसा लगा देते हैं।
ये भी पढ़े: आयुष्मान भारत योजना: लिमिट खत्म होने पर भी ऐसे कराएं मुफ्त इलाज, जानिए पूरी प्रक्रिया
अगर आपको इस तरह का कोई वीडियो दिखे, तो उसके झांसे में न आएं, बल्कि तुरंत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म या साइबरक्राइम पोर्टल पर रिपोर्ट करें।