ChatGPT में इनको सर्च न करें। (सौ. Pixabay)
AI Chatbot: आज के डिजिटल युग में ChatGPT जैसे AI चैटबॉट्स लोगों के जीवन का अहम हिस्सा बन चुके हैं। चाहे ऑफिस के मेल लिखने हों, असाइनमेंट तैयार करना हो या किसी प्रोजेक्ट के लिए रिसर्च करनी हो, हर जगह लोग इन टूल्स का सहारा ले रहे हैं। लेकिन हर काम के लिए इन पर निर्भर रहना हमेशा समझदारी नहीं है। कुछ मामलों में ये आपकी मदद तो करते हैं, लेकिन कई बार गंभीर मुसीबतें भी खड़ी कर सकते हैं। आइए जानते हैं किन परिस्थितियों में AI चैटबॉट्स की मदद लेने से बचना चाहिए।
AI चैटबॉट्स आपकी बीमारी के लक्षण, संभावित कारण या घरेलू उपाय बता सकते हैं, लेकिन ये किसी प्रमाणित डॉक्टर की सलाह का विकल्प नहीं हैं। कई बार ChatGPT जैसे टूल्स सामान्य सर्दी-जुकाम को गंभीर बीमारी बता देते हैं या फिर किसी गंभीर रोग को मामूली लक्षण मान लेते हैं। “स्वास्थ्य संबंधी सलाह हमेशा डॉक्टर से ही लें, न कि किसी चैटबॉट से।” गलत जानकारी पर आधारित उपचार आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है।
अगर आप तनाव, डिप्रेशन या किसी मानसिक समस्या से जूझ रहे हैं, तो ChatGPT जैसे चैटबॉट्स पर पूरी तरह निर्भर रहना गलत है। ये टूल्स कुछ सामान्य सुझाव दे सकते हैं, लेकिन इनके पास असली भावनात्मक समझ और जीवन का अनुभव नहीं होता। ऐसे में ये आपकी स्थिति को सही तरीके से समझ नहीं पाते और आपकी परेशानी और बढ़ा सकते हैं। बेहतर होगा कि आप किसी काउंसलर या थेरेपिस्ट से संपर्क करें।
किसी आपातकालीन स्थिति जैसे हादसा, आग, या किसी की तबीयत बिगड़ने में चैटबॉट पर समय गंवाना खतरनाक हो सकता है। “संकट की घड़ी में हर सेकंड कीमती होता है, इसलिए तुरंत सुरक्षित जगह जाएं और इमरजेंसी सर्विस से संपर्क करें।” AI चैटबॉट्स न तो तुरंत सहायता पहुंचा सकते हैं, न ही आपकी वास्तविक स्थिति को समझ सकते हैं।
ये भी पढ़े: Telegram के CEO का अनोखा जीवन दर्शन, 12 घंटे की नींद और फोन से दूरी बनी सफलता की कुंजी
कभी भी AI चैटबॉट्स पर अपनी निजी या गोपनीय जानकारी शेयर न करें। आप जो भी टाइप करते हैं, वह कंपनी के सर्वर पर स्टोर हो सकता है और ट्रेनिंग डेटा के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे आपकी पर्सनल जानकारी लीक होने या हैक होने का खतरा बढ़ जाता है।
AI चैटबॉट्स उपयोगी हैं, लेकिन हर स्थिति के लिए नहीं। स्वास्थ्य, मानसिक परेशानी, इमरजेंसी या निजी मामलों में मानव सलाह और अनुभव ही सबसे सुरक्षित विकल्प हैं। टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल समझदारी से करें, ताकि यह आपकी मदद करे, नुकसान नहीं।