Netflix की कीमतों में इजाफा हो चुका है। (सौ. Design)
नवभारत टेक डेस्क: Netflix ने एक बार फिर अपने प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी की है। यह बदलाव अमेरिका, कनाडा, पुर्तगाल और अर्जेंटीना में लागू किया गया है। हालांकि, भारत में इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।
Netflix ने अपनी लेटेस्ट Q4 2024 Earnings रिपोर्ट में इन नई कीमतों की घोषणा की। कंपनी ने बताया कि यह कदम रेवेन्यू को बढ़ाने के लिए उठाया गया है।
पुरानी कीमत 6.99 अमेरिकी डॉलर (करीब 603 रुपये) थी, जो अब बढ़कर 7.99 अमेरिकी डॉलर (करीब 689 रुपये) प्रति महीना हो गई है।
इस प्लान की कीमत 15.49 अमेरिकी डॉलर (करीब 1,337 रुपये) से बढ़कर 17.99 अमेरिकी डॉलर (करीब 1,553 रुपये) कर दी गई है।
Netflix ने भारत में अपने प्लान्स की कीमतों को जस का तस रखा है।
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
Netflix ने करीब एक साल पहले विदेशों में Ads वाले प्लान लॉन्च किए थे। इन प्लान्स में बेसिक विकल्प में Ads शामिल किए गए, जबकि बिना Ads के प्लान्स के लिए अधिक कीमत चुकानी पड़ती है।