Swiggy or Jio की साझेदारी। (सौ. Design)
भारत में डिजिटल कनेक्टिविटी को और मजबूत करने के लिए Swiggy Instamart और Reliance Jio ने मिलकर एक नया और अनोखा कदम उठाया है। अब आप Jio Bharat V4 और JioPhone Prima 2 जैसे बजट मोबाइल फोन केवल 10 मिनट में घर बैठे मंगवा सकते हैं। यह सेवा फिलहाल देश के 95 शहरों में उपलब्ध है और खासकर छोटे शहरों व कस्बों के ग्राहकों के लिए काफी उपयोगी साबित हो रही है।
अब तक Instamart केवल ग्रॉसरी और घरेलू सामान 10 मिनट में डिलीवर करता था, लेकिन अब उसने Jio के मोबाइल फोन भी अपनी लिस्ट में शामिल कर लिए हैं। इस नई साझेदारी के तहत, Instamart के ज़रिए आप Jio के लोकप्रिय बजट फोन ऑर्डर कर सकते हैं, जो किफायती भी हैं और डिजिटल इंडिया की दिशा में एक मजबूत कदम भी।
ये भी पढ़े: तुर्किए में एलन मस्क की कंपनी xAI के चैटबॉट Grok पर प्रतिबंध, जानें वजह
Swiggy Instamart से पहले, Zepto, Blinkit और BigBasket जैसी कंपनियां भी इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स की क्विक डिलीवरी कर चुकी हैं। जब iPhone 16 सीरीज लॉन्च हुई थी, तब Blinkit और Zepto ने कुछ ही मिनटों में iPhone डिलीवर कर सभी को चौंका दिया था।
Swiggy और Jio की यह नई पहल उन यूज़र्स के लिए एक बड़ी सहूलियत है जिन्हें फौरन मोबाइल फोन की जरूरत होती है। खासतौर पर उन लोगों के लिए जो छोटे शहरों और कस्बों में रहते हैं, अब महज कुछ क्लिक में वे Jio का भरोसेमंद फोन अपने दरवाजे पर मंगा सकते हैं — वो भी सिर्फ 10 मिनट में।