WhatsApp पर ये नया फीचर्स आपके लिए होगा शानदार। (सौ. Design)
नवभारत टेक डेस्क: WhatsApp लगातार अपने फीचर्स में नए अपडेट लाकर यूज़र्स के अनुभव को बेहतर बनाने की कोशिश कर रहा है। हाल ही में एक नई रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें दावा किया गया है कि WhatsApp जल्द ही चैट्स और चैनलों में Motion Photos शेयर करने की सुविधा देने वाला है।
ट्रैकर के अनुसार, इस नए फीचर के तहत यूज़र्स ऐसे फोटोज साझा कर सकेंगे, जिनमें कुछ सेकंड का वीडियो और ऑडियो रिकॉर्डिंग भी शामिल होगी। यह फीचर फिलहाल एंड्रॉयड के नए बीटा वर्जन में देखा गया है, जबकि iPhone यूज़र्स इसे Live Photos के रूप में देख सकते हैं।
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp अपने व्यक्तिगत चैट्स, ग्रुप चैट्स और चैनलों में Motion Photos शेयर करने की सुविधा जोड़ने पर काम कर रहा है।
कुछ एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स पहले से ही Motion Photos को सपोर्ट करते हैं, जिसे डिवाइस के कैमरा ऐप के जरिए कैप्चर किया जा सकता है।
फीचर ट्रैकर ने इस नई सुविधा का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें दिखाया गया है कि मीडिया पिकर में एक नया आइकन जोड़ा गया है। यह आइकन HD बटन के बगल में टॉप-राइट कॉर्नर में दिखाई देगा।
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
WhatsApp का यह नया अपडेट यूज़र्स को चैट्स और चैनलों में ज्यादा इंटरैक्टिव मीडिया शेयर करने का मौका देगा। यह फीचर Telegram और iMessage जैसे प्लेटफॉर्म्स को टक्कर दे सकता है, जहां पहले से Live Photos शेयरिंग की सुविधा उपलब्ध है।
अब देखने वाली बात यह होगी कि WhatsApp इसे कब तक सभी यूज़र्स के लिए रोल आउट करता है।