WhatsApp New Features जो आएगे आपके काम। (सौ. Pixabay)
WhatsApp Fake Account Remove: इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अपने यूजर्स को सुरक्षित रखने के लिए एक और मजबूत कदम उठाया है। कंपनी अब अपने प्लेटफॉर्म को स्कैमर्स और फर्जी अकाउंट्स से बचाने के लिए नई सुरक्षा सुविधाएं रोलआउट कर रही है। इन फीचर्स का उद्देश्य यूजर्स को धोखाधड़ी और स्पैम से सुरक्षा देना है।
WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, यदि किसी यूजर को किसी ऐसे WhatsApp ग्रुप में जोड़ा जाता है, जिसे किसी अनजान व्यक्ति ने बनाया है (जो यूजर की कॉन्टैक्ट लिस्ट में नहीं है), तो ऐप एक “सेफ्टी ओवरव्यू स्क्रीन” दिखाएगा।
इस स्क्रीन पर यूजर को ये जानकारी मिलेगी:
जब तक यूजर खुद तय नहीं करेगा कि उसे ग्रुप में रहना है या नहीं, तब तक उस ग्रुप की सभी नोटिफिकेशंस म्यूट रहेंगी। इससे फिशिंग अटैक्स और स्पैम से बचाव होगा।
WhatsApp ने यह भी नोट किया है कि स्कैमर्स अक्सर यूजर्स से अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर संपर्क करते हैं और फिर उन्हें WhatsApp पर लाकर स्कैम का शिकार बनाते हैं। इसे रोकने के लिए अब एक नया सेफ्टी अलर्ट फीचर टेस्ट किया जा रहा है।
अगर कोई यूजर किसी अनजान व्यक्ति से चैट शुरू करता है, तो WhatsApp एक पॉप-अप अलर्ट दिखाएगा। इस अलर्ट में उस व्यक्ति से जुड़ी जरूरी जानकारी होगी, ताकि यूजर सोच-समझकर बातचीत शुरू कर सके।
ये भी पढ़े: Instagram के तीन धमाकेदार फीचर्स लॉन्च: अब और भी आसान होगी दोस्तों से कनेक्टिविटी
WhatsApp ने हाल ही में जानकारी दी है कि उसने 6.8 मिलियन से अधिक स्कैम और फर्जी अकाउंट्स को हटाया है। यह दिखाता है कि कंपनी अब धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ कड़े एक्शन ले रही है।
WhatsApp ने यह भी स्पष्ट किया है कि, “एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन और यूजर प्राइवेसी पहले की तरह बरकरार रहेगी, लेकिन यूजर की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए हम लगातार सुधार करते रहेंगे।”
WhatsApp का यह नया कदम यूजर्स को अधिक सुरक्षित, पारदर्शी और भरोसेमंद अनुभव देने की दिशा में अहम साबित होगा। जो आने वाले समय में WhatsApp को सभी के लिए एक भरोसेमंद ऐप बनाने की ओर एक पहल है।