Skype होने वाला है बंद जाने क्या है वजह। (सौ. Design)
नवभारत टेक डेस्क: Microsoft ने अपने लोकप्रिय वीडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म Skype को बंद करने का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने बताया कि वह अब पूरी तरह से Microsoft Teams पर फोकस करेगी। 5 मई 2025 को Skype का संचालन पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। मौजूदा यूजर्स को Microsoft Teams पर शिफ्ट होने का विकल्प दिया जा रहा है, जहां वे अपने डेटा को भी आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं।
Microsoft ने Teams को लॉन्च करने के बाद से ही यूजर्स को इस नए प्लेटफॉर्म पर माइग्रेट करने के लिए प्रेरित किया था। कंपनी का कहना है कि Teams में Skype के सभी फीचर्स मौजूद हैं, साथ ही इसमें कई एडवांस्ड क्षमताएं भी जोड़ी गई हैं। यही कारण है कि Microsoft अब Skype को पूरी तरह से बंद कर रहा है और Teams को ही अपना प्रमुख कम्युनिकेशन प्लेटफॉर्म बना रहा है।
Microsoft ने अपने यूजर्स को यह आश्वासन दिया है कि वे अपने मौजूदा Skype क्रेडेंशियल्स का इस्तेमाल करके सीधे Microsoft Teams में लॉग-इन कर सकते हैं। यह सेवा पूरी तरह से फ्री होगी।
Microsoft Teams में यूजर्स को ये सुविधाएं मिलेंगी:
सबसे खास बात यह है कि Skype पर मौजूद सभी कॉन्टैक्ट्स और चैट Teams में ऑटोमैटिकली ट्रांसफर हो जाएंगे। इसका मतलब है कि यूजर्स को किसी भी डेटा लॉस की चिंता करने की जरूरत नहीं होगी।
Microsoft ने स्पष्ट किया है कि 5 मई 2025 तक Skype और Microsoft Teams दोनों प्लेटफॉर्म को यूज किया जा सकता है। लेकिन 5 मई के बाद Skype पूरी तरह से बंद हो जाएगा और केवल Teams ही ऑप्शन में रहेगा।
नए यूजर्स के लिए Skype की पेड सर्विस बंद कर दी गई है। इसमें Skype क्रेडिट और कॉलिंग सब्सक्रिप्शन जैसी सेवाएं शामिल हैं। हालांकि, मौजूदा पेड यूजर्स अपने रिन्यूअल पीरियड तक इन सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे।
Microsoft ने यह भी कहा है कि 5 मई के बाद भी पेड यूजर्स वेब पोर्टल के जरिए Skype Dial Pad को एक्सेस कर सकेंगे।
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
अगर आप Skype यूजर हैं, तो आपको जल्द से जल्द Microsoft Teams पर शिफ्ट हो जाना चाहिए, ताकि आप अपनी चैट और कॉन्टैक्ट्स को बिना किसी परेशानी के इस्तेमाल कर सकें।