भारत की सेना के लिए ये है कमाल। (सौ. AI)
Indian Army Mattress: देश की रक्षा में तैनात भारतीय सेना के जवान कड़कड़ाती ठंड में भी अपनी ड्यूटी निभाते हैं। लेकिन अब उनकी मुश्किलें कुछ कम होने जा रही हैं। उत्तर प्रदेश के कानपुर की ऑर्डिनेंस इक्विपमेंट फैक्ट्री (OEF) ने एक ऐसा विशेष गद्दा (ECC Mattress) तैयार किया है, जो लेह की माइनस 35 डिग्री से लेकर सियाचिन की माइनस 50 डिग्री तक की ठंड में भी जवानों को गर्माहट और आराम देगा।
OEF द्वारा तैयार किए गए इन Extreme Cold Condition (ECC) Mattress को सेना के कठोर ट्रायल से गुज़ारा गया और ये पूरी तरह सफल साबित हुए हैं। यह गद्दे जवानों के कैंप में ठहरने और आराम करने के लिए बनाए गए हैं। सेना ने गद्दों की गुणवत्ता को देखते हुए 2.25 लाख गद्दों का ऑर्डर दिया है और बड़े पैमाने पर उत्पादन कानपुर फैक्ट्री में शुरू कर दिया गया है।
यह गद्दा आधुनिक तकनीक से तैयार किया गया है। इसका वजन सिर्फ दो किलो है। इसमें लगा स्पेशल वॉल्व दबाने पर हवा बाहर निकल जाती है और खोलने पर यह सिर्फ दो मिनट में पूरी तरह फूलकर एक मोटे गद्दे का रूप ले लेता है। इसे किसी भी स्पेशल बैग में आसानी से ले जाया और लाया जा सकता है।
ये भी पढ़े: भारत में 19 सितंबर से उपलब्ध होगा iPhone 17 सीरीज़, क्या होगी कीमत?
इन गद्दों को बनाने में 210 ग्राम प्रति वर्ग मीटर PU Coated Foam का इस्तेमाल किया गया है। इसके ऊपर और नीचे स्पेशल पॉलिस्टर फैब्रिक लगाया गया है, जो वाटरप्रूफ और एयरप्रूफ है। यह तकनीक सुनिश्चित करती है कि बाहरी हवा और पानी गद्दे के भीतर प्रवेश न कर सके। स्पेशल फोम का फैब्रिक हवा के संपर्क में आते ही रगड़ से गर्म हो जाता है, जिससे ठंड में भी गद्दे पर लेटने वाले जवानों को गर्माहट मिलती है।
OEF द्वारा बनाए गए ये गद्दे आकार में 21 सेंटीमीटर चौड़े और 42 सेंटीमीटर लंबे हैं। सेना के अनुसार, इन गद्दों से जवानों को अत्यधिक ठंड में भी आरामदायक नींद मिल सकेगी। ऑर्डर पूरा होने के बाद यह गद्दे सीमावर्ती इलाकों में तैनात हजारों जवानों तक पहुँचाए जाएंगे। लॉन्चिंग के मौके पर अधिकारियों ने कहा, “ये गद्दे सिर्फ आराम ही नहीं, बल्कि जवानों की सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए भी बेहद जरूरी साबित होंगे।”