JioCinema और Disney+ Hotstar में कमाल का ऑफर। (सौ. Design)
नवभारत टेक डेस्क: Jio Hotstar Plan- भारत में ओटीटी इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। पिछले साल Disney+ Hotstar और Reliance के Viacom18 का मर्जर हुआ था, जिसके बाद से यूजर्स JioCinema और Disney+ Hotstar के एक होने का इंतजार कर रहे हैं। अब इस दिशा में तेजी से काम हो रहा है और जल्द ही दोनों प्लेटफॉर्म्स एक हो सकते हैं।
Jio Star ने इस मर्जर को टीज करना शुरू कर दिया है। Disney Star ने हाल ही में अपने X (Twitter) अकाउंट पर एक टीजर पोस्ट किया, जिसमें लिखा है – “एक नए युग की शुरुआत!” इस पोस्ट में स्टार की इमोजी भी नजर आ रही है, जिससे साफ संकेत मिलता है कि Disney+ Hotstar और JioCinema को मिलाकर एक नया ओटीटी प्लेटफॉर्म लाया जा सकता है।
पहले उम्मीद थी कि इस नए प्लेटफॉर्म का नाम Jio Star होगा, लेकिन अब चर्चा है कि इसे Jio Hotstar कहा जाएगा।
Reddit और X पर कुछ यूजर्स ने दावा किया है कि JioCinema का ऑटो-पे मैंडेट कैंसिल किया जा रहा है। इससे यह संकेत मिल रहा है कि कंपनी फिलहाल नए सब्सक्राइबर्स जोड़ना नहीं चाहती, ताकि वे सीधे नए प्लेटफॉर्म से जुड़ें।
फिलहाल, JioCinema का सब्सक्रिप्शन 29 रुपये प्रति माह में मिलता है, लेकिन नए प्लेटफॉर्म के लॉन्च के बाद इसकी कीमत में बदलाव हो सकता है।
सोशल मीडिया पर कुछ वायरल फोटोज के मुताबिक, TATA WPL की लाइव स्ट्रीमिंग Jio Hotstar और Star Sports Network पर होगी। इसके अलावा, Disney+ Hotstar पर JioCinema Originals और Colors Rishtey Hub भी जोड़े गए हैं, जिससे दोनों प्लेटफॉर्म्स के मर्जर की पुष्टि होती है।
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
मर्जर के बाद, Disney+ Hotstar और JioCinema के सभी कंटेंट Jio Hotstar पर उपलब्ध होंगे। इसमें Disney के शो, Warner Bros, HBO, Max Originals, Colors और अन्य पॉपुलर कंटेंट शामिल होंगे।
इसका सीधा मुकाबला Netflix और Amazon Prime Video जैसे ओटीटी दिग्गजों से होगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी इस नए प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन कितना रखती है। Jio के पिछले रिकॉर्ड्स को देखते हुए यह उम्मीद की जा रही है कि Jio Hotstar की कीमत बाकी प्लेटफॉर्म्स से कम और ज्यादा किफायती होगी।