Reliance Industries (सौ. Design)
नवभारत डिजिटल डेस्क. Jiohotstar.com में बात काफी लंबे समय से चल रही है और इसके विवाद में एक नया मोड़ आ चुका है। जियो और हॉटस्टार के आधिकारिक विलय से पहले एक नई वेबसाइट Jiostar.com को लाइक करने की बात की गई है, जिस पर “Coming Soon” का टैग लगा है जो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, अभी तक इसे आधिकारिक तौर पर रिलीज नहीं किया गया है, अभी तक इसकी बातें ही चल रही हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, इस बात की उम्मीद की जा रही है कि Reliance Industries Reliance Disney+Hotstar के मर्जर के बाद Jiostar.com को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के तौर पर लॉन्च करेगी। गौर करने वाली बात यह है कि Jio Hotstar के मालिकाना हक को लेकर चल रहे पब्लिक ड्रामा के बीच में Jiostar वेबसाइट का लाइव होना चर्चा का विषय बन गया है।
ये भी पढ़े: WhatsApp के ये 5 फीचर्स चैटिंग को बनाएंगे मजेदार, आज तक थे छुपे
विवाद की चर्चा करें तो पहले दिल्ली के एक डेवलपर ने Jio Hotstar वेबसाइट पर मालिकाना हक बताया था। उसके बाद दुबई में रहने वाले भाई-बहन ने इस वेबसाइट पर अपने मालिकाना हक होने की बात की थी और 1 करोड़ रुपए की मांग भी की थी। लेकिन अब ऐसा लगने लगा है कि Jiostar वेबसाइट के साथ कंपनी साफ तौर पर Jio Hotstar की रुचि पर काम कर रही है और इस डोमेन के मालिकाना हक की बातचीत पर फैसला भी कर रही है।
ये भी पढ़े: इस कारण से अचानक घटने लगा Sunita Williams का वजन, NASA के लिए नई चुनौती
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक यही बताया जा रहा है कि रिलायंस इंडस्ट्री, स्टार इंडिया और बीकॉम 18 के विलय के बाद Disney+Hotstar को ही एकमात्र स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के तौर पर बरकरार रखने का प्लान बनाया जा रहा है। Jiocinema को Disney+Hotstar के साथ मर्ज करने की पूरी तैयारी अब हो चुकी है।