Jio Plan जिसमें मिलेगा JioHotstar। (सौ. AI)
Hotstar Subscription Cheap: Jio अपने पोर्टफोलियो में अलग-अलग कैटेगरी के कई रिचार्ज प्लान्स ऑफर करता है, जिनमें से एंटरटेनमेंट कैटेगरी खासतौर पर यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय है। इस कैटेगरी में लगभग एक दर्जन से ज्यादा प्लान शामिल हैं, जो अलग-अलग OTT सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं। इनमें JioHotstar वाले प्लान्स की डिमांड सबसे ज्यादा है, क्योंकि ये बेहद किफायती और वैल्यू-फॉर-मनी साबित होते हैं।
Jio फिलहाल JioHotstar सब्सक्रिप्शन के साथ तीन प्रमुख रिचार्ज पेश कर रहा है। इन प्लान्स की मदद से यूजर्स बहुत कम कीमत में Hotstar का एक्सेस ले सकते हैं। कंपनी ने कई प्लान्स के साथ JioHotstar को एडिशनल ऑफर के तौर पर भी शामिल किया है, जो सीमित समय के लिए उपलब्ध है। लेकिन यदि आप सबसे कम कीमत में सिर्फ Hotstar एक्सेस चाहते हैं, तो Jio का ₹195 वाला प्लान इस समय बेस्ट डील माना जा रहा है।
यह एक डेटा पैक है, लेकिन इसमें आपको सिर्फ डेटा ही नहीं, बल्कि JioHotstar का 90 दिनों का एक्सेस भी मिलता है। इस प्लान के फायदे
यहाँ सबसे खास बात यह है कि Hotstar के “Super” प्लान की कीमत जहां ₹149 से शुरू होती है, वहीं 90 दिनों वाले Super प्लान की कीमत ₹349 है। यानी आप सिर्फ ₹195 में वही सर्विस ले रहे हैं जो आमतौर पर ₹349 में मिलती है।
ये भी पढ़े: डेटा पर अब आपका पूरा हक! DPDP एक्ट लागू होते ही बदले डिजिटल दुनिया के नियम
हालांकि दोनों प्लान्स में कुछ अंतर अवश्य हैं:
Hotstar Super प्लान
Jio ₹195 प्लान
फिर भी, कीमत के लिहाज से ₹195 वाला प्लान अधिक किफायती साबित होता है।
इस लिस्ट में JioHotstar एक्सेस के साथ ₹100 और ₹949 के प्लान भी शामिल हैं, जो अलग-अलग डेटा और वैलिडिटी विकल्प प्रदान करते हैं।