iPhone 17 के आने से क्या बदलाव आएगे। (सौ. Apple)
Apple Event 2025: Apple हर साल अपनी नई iPhone सीरीज के साथ कुछ पुराने मॉडल्स को बंद करने की परंपरा निभाती है। इस साल भी यही क्रम देखने को मिल सकता है। कंपनी 9 सितंबर को आयोजित होने वाले अपने मेगा इवेंट में iPhone 17 Series लॉन्च करने जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार यूज़र्स को नए डिजाइन और अपग्रेडेड फीचर्स के साथ दमदार परफॉर्मेंस वाले iPhone देखने को मिलेंगे। इतना ही नहीं, इस इवेंट में नई Apple Watch और नए Apple Earbuds भी पेश किए जा सकते हैं।
टेकलूसिव की रिपोर्ट के अनुसार, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max के लॉन्च के साथ ही कंपनी iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को बंद कर सकती है। वहीं, iPhone 15 और iPhone 15 Plus का सफर भी 9 सितंबर के बाद समाप्त हो सकता है।
सिर्फ iPhone ही नहीं, बल्कि अन्य प्रोडक्ट्स की लिस्ट भी लंबी है। उम्मीद है कि Apple Watch Ultra 2, Apple Watch Series 10 और AirPods Pro 2 Gen की मैन्युफैक्चरिंग भी रोक दी जाएगी।
कंपनी जब किसी मॉडल को डिस्कंटीन्यू करती है तो उसे अपनी ऑफिशियल वेबसाइट और स्टोर्स से हटा लिया जाता है। इसका सीधा मतलब है कि 9 सितंबर के बाद यूज़र्स को ये पुराने iPhones और Apple प्रोडक्ट्स कंपनी की साइट पर उपलब्ध नहीं होंगे।
हालांकि, एक राहत की बात यह है कि आप इन्हें Amazon, Flipkart जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर तब तक खरीद सकते हैं, जब तक स्टॉक मौजूद है। स्टॉक खत्म होते ही ये डिवाइस ऑनलाइन मार्केट से भी गायब हो जाएंगे।
ये भी पढ़े: बिना कार्ड और OTP के खाली हुआ बैंक अकाउंट, झारखंड में साइबर ठगी का चौंकाने वाला मामला
Apple का मकसद साफ है नई सीरीज को ज्यादा से ज्यादा प्रमोट करना और यूज़र्स को अपग्रेड के लिए प्रेरित करना। पुराने मॉडल्स को बंद करने के साथ ही कंपनी कुछ प्रोडक्ट्स की कीमतों में भी भारी कटौती करती है।
इसका फायदा ग्राहकों को सीधा मिलता है। अगर आप नया iPhone या Apple डिवाइस खरीदने का मन बना रहे हैं, तो नई सीरीज आने के बाद कीमतों में गिरावट का इंतजार करना आपके लिए बेहतर डील साबित हो सकता है।
9 सितंबर का Apple Event न सिर्फ iPhone 17 Series की लॉन्चिंग के लिए खास होगा, बल्कि कई पुराने और पॉपुलर iPhones तथा Apple प्रोडक्ट्स को अलविदा कहने का भी दिन होगा। अब देखना यह है कि कंपनी अपने नए डिवाइसेज़ में कौन से खास फीचर्स पेश करती है, जो यूज़र्स को अपग्रेड के लिए आकर्षित करेंगे।