iPhone 17 को लेकर कुछ जानकारी सामने आई है (सौ. X)
नवभारत टेक डेस्क: Apple हर साल नए फोन को लॉन्च करता है, जो भारत के साथ पूरी दुनिया में लॉन्च किए जाते हैं। कंपनी अधिकतर हर साल सितंबर के महीने में ही नए आईफोन को लॉन्च करती है और इस साल 2024 में भी Apple ने आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च किया है, जो आते ही पॉपुलर हो गया। कंपनी ने इसमें चार आईफोन लॉन्च किए, जिसमें iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max शामिल थे। चारों ही फोन भारत में लॉन्च हुए और देखते ही देखते पॉपुलर हो गए, ऐसे में अभी से यूजर्स iPhone 17 सीरीज के इंतजार में लग चुके हैं।
बीते कुछ हफ्ते पहले ही iPhone 17 Pro के बारे में कुछ जानकारी लीक हुई है। ऐसे में हम आपको बताएंगे कि iPhone 17 Pro में क्या खास देखने को मिलने वाला है।
iPhone 17 Pro में एल्यूमिनियम फ्रेम को वापस लाया जाएगा, जो पहले iPhone 15 Pro के अंदर दिया गया था और iPhone 16 Pro में भी उसे डाला गया है। फोन के बैक पैनल में ग्लास और एल्यूमिनियम का मिक्सचर देखने को मिलने वाला है। रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि कैमरा बंप बड़ा होगा और एल्यूमिनियम का बना होगा, जिससे वह पिछले मॉडल की तुलना में अलग दिखेगा।
iPhone 17 Pro के अंदर Apple द्वारा A19 प्रो चिप डालने की उम्मीद की जा रही है, जो कि TSMC की 3nm तकनीक पर आधारित होने वाली है। जिससे फोन का परफॉर्मेंस और पावर दोनों ही बढ़ेगा, इसके साथ ही एप्पल द्वारा डिजाइन की गई वाईफाई 7 चिप को भी डाला जा सकता है।
iPhone 17 सीरीज के अंदर 12GB रैम दिया जाएगा, जो 8GB रैम की तुलना में ज्यादा होगा। वही अपग्रेड मल्टीटास्किंग और एप्पल ए आधारित फीचर्स को भी वह सपोर्ट करेगा।
फोन के कैमरा पर नजर डालें तो आईफोन 17 सीरीज के अंदर बड़े कैमरे को अपग्रेड किया जाएगा। फ्रंट कैमरा को 12MP से बढ़ाकर 24MP का किया जाएगा। वही प्रो मॉडल के अंदर टेलिफोटो कैमरा 48MP को भी अपग्रेड किया जाने वाला है, जिससे फोटोग्राफी का अनुभव और भी ज्यादा बेहतर होगा।
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें