iPhone 17 Pro Cosmic Orange का रंग बदल रहा है। (सौ. Reddit)
iPhone 17 Pro Cosmic Orange: Apple का नया iPhone 17 Pro इस बार अपने Cosmic Orange कलर के चलते सुर्खियों में है। लॉन्च के बाद से ही यह कलर लोगों के बीच सबसे ज्यादा लोकप्रिय रहा है। इसकी डिमांड इतनी जबरदस्त थी कि फोन की बिक्री शुरू होने से पहले ही यह कलर आउट ऑफ स्टॉक हो गया था। लेकिन अब कुछ यूजर्स का कहना है कि उनके इस बेहद पसंदीदा Cosmic Orange मॉडल ने अपना रंग बदलना शुरू कर दिया है।
हालांकि यह समस्या सभी यूजर्स के साथ नहीं हुई है, लेकिन कुछ लोगों ने शिकायत की है कि उनके फोन का रंग ऑरेंज से पिंक में बदल गया है। Reddit यूजर DakAttack316 ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे उनके iPhone 17 Pro का रंग बदल गया।
जिन यूजर्स को यह दिक्कत आई है, उनमें से कई ने बताया कि उन्होंने अपने फोन पर प्रोटेक्टिव केस लगाया हुआ था। ऐसे में सवाल उठता है क्या हर iPhone यूजर को अपने फोन के रंग बदलने की चिंता करनी चाहिए? रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक इस तरह की शिकायतें बहुत बड़ी संख्या में नहीं आई हैं। इसलिए आपको फिलहाल चिंता करने की जरूरत नहीं है।
अगर आप भी अपने iPhone की चमक बनाए रखना चाहते हैं, तो कुछ सावधानियां जरूरी हैं:
इन दोनों ही स्थितियों का सीधा असर फोन के कलर पर पड़ सकता है। गौर करने वाली बात यह है कि फिलहाल अन्य कलर वेरिएंट्स को लेकर ऐसी कोई शिकायत सामने नहीं आई है।
MacRumors की रिपोर्ट के अनुसार, जिन यूजर्स ने इस समस्या को लेकर Apple से संपर्क किया, उन्हें कंपनी की ओर से नया डिवाइस रिप्लेसमेंट के रूप में दिया गया। अगर आपके साथ भी ऐसा कोई मुद्दा सामने आता है, तो बेहतर होगा कि आप सीधे अपने नजदीकी Apple Store से संपर्क करें।