iPhone 17 Air में कया है खास। (सौ. Apple)
iPhone 17 Air Price in India: Apple ने इस बार अपने Plus वेरिएंट को रिप्लेस कर पहला Air वेरिएंट लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि यह अब तक का सबसे पतला iPhone है। iPhone 17 Air की मोटाई सिर्फ 5.6mm है और यह पूरी तरह से eSIM-आधारित स्मार्टफोन है।
Apple ने इस डिवाइस में पहली बार N1 नेटवर्किंग चिप और सेकंड जेनरेशन C1X मॉडेम शामिल किया है। कंपनी का कहना है कि N1 चिप ब्लूटूथ वर्जन 6, वाई-फाई 7 और थ्रेड प्रोटोकॉल को सपोर्ट करती है। C1X मॉडेम बेहतर कनेक्टिविटी और तेज परफॉर्मेंस प्रदान करता है। इससे यह साफ है कि iPhone 17 Air न सिर्फ डिजाइन बल्कि नेटवर्किंग और परफॉर्मेंस के मामले में भी अपने पिछले वेरिएंट्स से काफी एडवांस है।
यह स्मार्टफोन चार रंगों: स्काई ब्लू, लाइट गोल्ड, क्लाउड व्हाइट और स्पेस ब्लैक में उपलब्ध होगा। भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती कीमत ₹1,19,900 रखी गई है।
गौर करने वाली बात यह है कि यह कीमत पिछले साल लॉन्च हुए iPhone 16 Plus से काफी ज्यादा है। iPhone 16 Plus का बेस वेरिएंट ₹99,999 में लॉन्च हुआ था।
ग्राहक इस फोन की प्री-बुकिंग 12 सितंबर से कर पाएंगे। इसकी सेल 19 सितंबर से शुरू होगी।
ये भी पढ़े: Apple iPhone 17 series लॉन्च, जानें क्या है नए फीचर्स और कीमत
Apple ने Plus वेरिएंट को बंद कर Air मॉडल पेश करने का फैसला इसलिए लिया है क्योंकि कंपनी अब उन ग्राहकों को टारगेट करना चाहती है जो प्रीमियम डिज़ाइन, स्लिम फॉर्म फैक्टर और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी की तलाश में हैं। जिससे Apple उन ग्राहकों को भी अपनी तरह खींच सकें जो पतले फोन रखना पसंद करते है।
iPhone 17 Air न सिर्फ अपने स्लिम डिजाइन बल्कि नई N1 चिप, तेज कनेक्टिविटी और दमदार प्रोसेसर के कारण खास है। हालांकि, इसकी कीमत पिछले वेरिएंट्स की तुलना में ज्यादा है, लेकिन प्रीमियम फीचर्स इसे अलग पहचान दिलाते हैं।