(डिज़ाइन फोटो)
नई दिल्ली : आज एपल के चाहने वालों के लिए खास दिन है । दरअसल लंबे समय से एपल को दिवाने iPhone 16 Series का इंतजार कर रहे हैं, जिसकी बीक्री आज से शुरु हो चुकी है। अभी कुछ दिनों पहले ही कंपनी ने नई आईफोन सीरीज को लॉन्च कर दिया था और आज यानी 20 सितंबर से इस लेटेस्ट एपल सीरीज की बिक्री ग्राहकों के लिए शुरू हिई है।
इस बार आईफोन 16 सीरीज में कंपनी ने ग्राहकों के लिए चार नए मॉडल्स उतारे हैं, iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max।
वहीं एपल की इस लेटेस्ट सीरीज की बिक्री दिल्ली और मुंबई में स्थित कंपनी के ऑफिशियल स्टोर्स के अलावा कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart और Amazon पर शुरू हो गई है।
यहां पढ़ें – पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे का क्या होगा एजेंडा, ये दो अहम मुद्दे भी हैं शामिल
#WATCH | Maharashtra | Long queues seen outside Apple store at Mumbai’s BKC – India’s first Apple store.
Apple’s iPhone 16 series to go on sale in India from today. pic.twitter.com/DIYxyLVG6Z
— ANI (@ANI) September 20, 2024
#WATCH | Maharashtra: Apple begins its iPhone 16 series sale in India; a large number of people throng the company’s store in Mumbai’s BKC pic.twitter.com/5s049OUNbt
— ANI (@ANI) September 20, 2024
ऐसे में आज राजधानी दिल्ली के साकेत के सेलेक्ट सिटी वॉक में एप्पल की आईफोन 16 खरीदने के लिए लोग लंबी कतार में खड़े दिखे। तो वहीं महाराष्ट्र की उपराजधानी मुंबई के बीकेसी में कंपनी के स्टोर पर बड़ी संख्या में लोग आईफोन 16 खरीदने के लिए पहुंचे। यहां एक ग्राहक ने कहा, “मैंने 5 मोबाइल बीबी और बच्चों के लिए लिया है। यहां का सर्विस बहुत अच्छा है।”
यहां पढ़ें – आज महाराष्ट्र दौरे पर रहेंगे PM मोदी, वर्धा-अमरावती में देंगे कई सौगात
#WATCH महाराष्ट्र: मुंबई के बीकेसी में कंपनी के स्टोर पर बड़ी संख्या में लोग आईफोन 16 खरीदने के लिए पहुंचे।
एक ग्राहक ने कहा, “मैंने 5 मोबाइल बीबी और बच्चों के लिए लिया है। यहां का सर्विस बहुत अच्छा है..” https://t.co/spxeNY4nFK pic.twitter.com/Uekf88MUVk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 20, 2024
#WATCH | Maharashtra: Apple begins its iPhone 16 series sale in India; a large number of people throng the company’s store in Mumbai’s BKC pic.twitter.com/Yvv9CGyXoA
— ANI (@ANI) September 20, 2024
इस बार एपल ने आईफोन 16 के तीन वेरिएंट्स उतारे गए हैं, 128GB, 256GB और 512GB। इन तीनों ही वेरिएंट्स की कीमतें क्रमश: 79,900 रुपये, 89,900 रुपये और 1,09,900 रुपये है।
वहीं कंपनी सूत्रों ने बताया कि कंपनी की पहली बार भारत में आईफोन प्रो सीरीज की असेंबलिंग शुरू करने की योजना है। हालांकि, उन मॉडल की बिक्री बाद में शुरू होगी। हालांकि, कंपनी ने भारत में विनिर्मित आईफोन प्रो सीरीज की उपलब्धता पर कोई टिप्पणी नहीं की। यह पहली बार है जब कंपनी आईफोन प्रो सीरीज को पिछले संस्करण की तुलना में कम कीमत पर बेच रही है, जिसका मुख्य कारण हालिया बजट में आयात शुल्क में कटौती है।
#WATCH | Long queues seen outside the Apple store in Delhi’s Saket
Apple started its iPhone 16 series sale in India today. pic.twitter.com/hBboHFic9o
— ANI (@ANI) September 20, 2024
कंपनी ने अपने जारी बयान में कहा, “आईफोन 16 प्रो की शुरुआती कीमत 1,19,900 रुपये और आईफोन 16 प्रो मैक्स की शुरुआती कीमत 1,44,900 रुपये है।” वहीं करीब एक साल पहले आईफोन 15 प्रो को 1,34,900 रुपये और आईफोन 15 प्रो मैक्स को 1,59,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया था।
जानकारी दें कि आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स 128जीबी, 256जीबी, 512जीबी और एक टीबी स्टोरेज क्षमता में उपलब्ध होंगे। इनमें आईफोन सीरीज में अबतक का सबसे बड़ा डिस्प्ले आकार 6.3 इंच और 6.9 इंच होगा। हालांकि, भारत में असेंबल आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस की कीमतों में कोई अंतर नहीं आया है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)