Instagram के हेक होने पर क्या करें। (सौ. Design)
Instagram account hack: आज के डिजिटल दौर में सोशल मीडिया अकाउंट्स पर साइबर अपराधियों की नज़र बनी रहती है। खासकर इंस्टाग्राम (Instagram) जैसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म पर हैकिंग की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। कई बार यूज़र्स का अकाउंट हैक हो जाने पर उनके नाम से दोस्तों और फॉलोअर्स से पैसों की मांग की जाती है। ऐसे हालात में घबराने के बजाय सही कदम उठाना बेहद ज़रूरी है।
हैकर्स अकाउंट का इस्तेमाल कर आपके नाम से पैसे मांग सकते हैं। ऐसे में तुरंत अपने दोस्तों और फॉलोअर्स को किसी दूसरे प्लेटफॉर्म (WhatsApp, FaceBook या Call) के ज़रिए अलर्ट करें। उन्हें साफ बता दें कि “मेरे इंस्टाग्राम अकाउंट से आने वाला कोई भी मैसेज असली नहीं है।” इससे आपके करीबियों के धोखे का शिकार होने की संभावना कम हो जाएगी।
ये भी पढ़े: AI की मदद से इंटरव्यू पास करना आसान? नौकरी तलाशने वालों की बढ़ती दिलचस्पी
Instagram अकाउंट हैक होना तनावपूर्ण स्थिति हो सकती है, लेकिन सतर्क रहकर और सही कदम उठाकर इसे संभाला जा सकता है। याद रखें कि दोस्तों को चेतावनी देना और इंस्टाग्राम सपोर्ट से तुरंत संपर्क करना सबसे पहला कदम होना चाहिए। साइबर अपराधियों से बचने के लिए सुरक्षा सेटिंग्स का पालन करना अनिवार्य है।