फोन पर Alert के लिए ये काम जरूर करें। (सौ. Design)
नवभारत टेक डेस्क: पहलगाम हमले का मुंहतोड़ जवाब देते हुए भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकियों के कई ठिकानों को निशाना बनाकर नष्ट कर दिया। इस निर्णायक कार्रवाई से पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। भारत-पाक के बीच यदि हालात युद्ध तक पहुंचते हैं, तो आम जनता के लिए स्मार्टफोन जीवनरक्षक उपकरण बन सकता है।
युद्ध या राष्ट्रीय आपदा की स्थिति में सरकार इमरजेंसी अलर्ट जारी करती है, जो सीधा आपके फोन में सायरन के रूप में बजता है। लेकिन बड़ा सवाल ये है — क्या आपके फोन में ये अलर्ट पहुंचेगा भी? कई लोगों को अब तक इस सिस्टम की जानकारी नहीं है।
आपके फोन में एक Wireless Emergency Alerts फीचर होता है, जो एक्टिव नहीं होने पर आपको अलर्ट नहीं मिलेगा। इसे एक्टिव करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें:
हवाई हमले या मिसाइल हमले की आशंका होने पर Air Raid Siren बजता है, जो करीब 60 सेकंड तक लगातार सुनाई देता है। ये सायरन प्राकृतिक आपदाओं में भी सक्रिय होता है। 7 मई को एक बड़ी मॉक ड्रिल के दौरान ऐसे अलर्ट मिलने की संभावना है, ताकि लोगों को इसकी आदत हो जाए।
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
युद्ध जैसे हालात में जानकार और सतर्क रहना बेहद जरूरी है। अगर आपने अपने फोन में इमरजेंसी अलर्ट सेटिंग्स को सही से ऑन नहीं किया है, तो अब तुरंत करें। यही आपके जीवन की रक्षा कर सकता है।