YouTube पर आया नया फीचर। (सौ. YouTube)
YouTube Chat Feature: YouTube यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। यदि आप वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए YouTube का इस्तेमाल करते हैं, तो अब आपका अनुभव और भी बेहतर होने वाला है। छह साल बाद प्लेटफॉर्म ने एक बार फिर अपने इन-ऐप प्राइवेट मैसेजिंग फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी है। इस नए अपडेट के साथ यूजर्स बिना WhatsApp या Instagram पर स्विच किए सीधे यूट्यूब ऐप के अंदर ही दोस्तों के साथ रियल-टाइम चैट कर सकेंगे और वीडियो शेयर कर पाएंगे। कंपनी इस फीचर को फिलहाल सीमित क्षेत्रों में टेस्ट कर रही है।
YouTube ने आयरलैंड और पोलैंड में 18+ यूजर्स के लिए नए वीडियो शेयरिंग और चैट टूल का रोलआउट शुरू कर दिया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स लंबी वीडियो, Shorts और लाइवस्ट्रीम को सीधे ऐप के अंदर ही शेयर कर सकेंगे। यह फीचर YouTube की उन टॉप रिक्वेस्ट में शामिल था, जिसकी मांग वर्षों से बढ़ रही थी। कंपनी पहले इसे सीमित क्षेत्रों में टेस्ट करके यूजर एक्सपीरियंस समझना चाहती है।
YouTube ने अपने सपोर्ट पेज पर बताया है कि नया इन-ऐप चैट और वीडियो शेयरिंग फीचर कैसे काम करेगा।
कंपनी का कहना है कि “यह उन फीचर्स में से एक है, जिसकी मांग लंबे समय से की जा रही थी।”
ये भी पढ़े: भारत में ऑनलाइन फ्रॉड पर Google का बड़ा वार, रियल-टाइम Scam Detection सहित नई AI सुरक्षा लॉन्च
इस फीचर के साथ यूट्यूब ने सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाए हैं।
सभी चैट नोटिफिकेशन YouTube ऐप की बाकी नोटिफिकेशन के साथ ही दिखेंगे।
YouTube ने 2019 में अपना पुराना मैसेजिंग सिस्टम बंद कर दिया था। चाइल्ड सेफ्टी इससे जुड़ी सबसे बड़ी चिंता मानी गई थी। इसी कारण नया फीचर केवल 18+ यूजर्स के लिए ही उपलब्ध कराया जा रहा है। कंपनी इस टेस्टिंग से समझना चाहती है कि फीचर को कितना व्यापक किया जा सकता है। यदि टेस्टिंग सफल रहती है, तो जल्द ही इसे और देशों में भी लॉन्च किया जा सकता है।