UPI की payment में हो रही है परेशानी तो करें ये काम। (सौ. Freepik)
नवभारत टेक डेस्क: भारत में यूपीआई (UPI) ने डिजिटल भुगतान को जितना सरल और सुविधाजनक बनाया है, उतना शायद ही कोई अन्य तकनीक कर पाई हो। आज हर वर्ग का व्यक्ति चाहे वह दुकानदार हो, ग्राहक या ऑनलाइन खरीदार – सभी यूपीआई का धड़ल्ले से इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन ज़रा सोचिए, किसी ज़रूरी समय पर आपका UPI ऐप काम करना बंद कर दे, तो क्या होगा? ऐसी स्थिति में असुविधा और झुंझलाहट होना लाज़मी है।
इस लेख में हम जानेंगे कि UPI ऐप के काम न करने के मुख्य कारण क्या हैं और इससे कैसे तुरंत निपटा जा सकता है।
यूपीआई ट्रांजैक्शन के लिए मजबूत और स्थिर इंटरनेट जरूरी होता है। धीमा डेटा या बार-बार डिस्कनेक्ट होता Wi-Fi फेल पेमेंट की सबसे बड़ी वजह हो सकता है।
त्योहारी सीजन या ट्रैफिक बढ़ने पर बैंक या UPI सर्वर डाउन हो सकते हैं। ऐसे में कोई भी लेन-देन अस्थायी रूप से रुक सकता है।
अगर आप बार-बार गलत पिन डालते हैं, तो आपका UPI सिस्टम कुछ समय के लिए लॉक हो सकता है।
यदि आप अपडेटेड ऐप का उपयोग नहीं कर रहे हैं, तो यह नए फीचर्स और सिक्योरिटी से मेल नहीं खाता, जिससे दिक्कतें आ सकती हैं।
हर बैंक की एक तयशुदा दैनिक सीमा होती है। लिमिट पार होने पर अगली बार ट्रांजैक्शन अगली तारीख तक संभव नहीं होगा।
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें